बोकारो : 10666 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से डाला वोट समेत 2 खबरें

Bokaro : लोकसभा चुनाव के तहत चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान कार्य में लगे बोकारो जिले के मतदानकर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस के जवानों, ने सोमवार को पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने सुविधा केंद्रों पर मतदान किया. पोस्टल बैलेट के माध्यम से सोमवार […]

May 21, 2024 - 05:30
 0  4
बोकारो : 10666 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से डाला वोट समेत 2 खबरें

Bokaro : लोकसभा चुनाव के तहत चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर व हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान कार्य में लगे बोकारो जिले के मतदानकर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस के जवानों, ने सोमवार को पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने सुविधा केंद्रों पर मतदान किया. पोस्टल बैलेट के माध्यम से सोमवार को कुल 519 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही अब तक कुल 10666 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया. इसके लिए बोकारो में 6 सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं. ये केंद्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-2सी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-2 डी, कैंप 2 स्थित श्रम अधीक्षक कार्यालय व पुलिस केन्द्र सेक्टर-12 व सेक्टर 8 बी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल (डिस्पैच सेंटर) में हैं.

332 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने की होम वोटिंग

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए होम वोटिंग सोमवार को संपन्न हो गई. पोस्टल बैलेट व पीडब्ल्यूडी कोषांग की नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने बताया कि कुल 332 मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. होम वोटिंग के लिए कुल 346 मतदाताओं (85 या अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित किया गया था. जिसमें 4 मतदाता चिकित्सीय कारणों से अनुपस्थित रहे. वहीं, 10 मतदाताओं का इस दौरान निधन हो गया. बाकी 332 मतदाताओं ने वोटिंग की.

सामान्य व पुलिस प्रेक्षक ने कंट्रोल-स्ट्रांग रूम का लिया जायजा

कंट्रोल रूम का जायजा लेते सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक

Bokaro : गिरिडीह लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक अरुण महेश बाबू व पुलिस प्रेक्षक मोहित चावला ने सोमवार को बोकारो स्थित जिला नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया. इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने सुरक्षा को लेकर फोर्स डिप्लॉयमेंट व कम्युनिकेशन प्लान पर चर्चा की. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो डीसी विजया जाधव, एसपी पूज्य प्रकाश, सीआरपीएफ के कमांडेंट राजीव कुमार मौजूद थे. सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक ने गिरिडीह व धनबाद लोकसभा में भय मुक्त व निष्पक्ष चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की और अधाकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने जिला नियंत्रण कक्ष (कंपोजिट कंट्रोल रूम) में लगे सीसीटीवी मॉनिटर का भी अवलोकन किया और विभिन्न एसएसटी चेकपोस्टों पर वाहनों की आवाजाही, वहां तैनात टीम द्वारा की जा रही जांच आदि को देखा. इसके बाद स्ट्रांग रूम का भी जायजा लिया. मौके पर मौजूद डीसी व एसपी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : बोकारो : कसमार में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, चार गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow