लोस चुनाव पांचवा चरण : 8 राज्यों और UT की 49 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 23.66 फीसदी मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग

राहुल, स्मृति समेत कई दिग्गज नेता मैदान में  LagatarDesk :   लोकसभा चुनाव के पांचवें (20 मई) में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच  सुबह सात बजे से मतदान जारी है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. 49 लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र […]

May 20, 2024 - 17:30
 0  11
लोस चुनाव पांचवा चरण :  8 राज्यों और UT की 49 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 23.66 फीसदी मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग

राहुल, स्मृति समेत कई दिग्गज नेता मैदान में 

LagatarDesk :   लोकसभा चुनाव के पांचवें (20 मई) में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच  सुबह सात बजे से मतदान जारी है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. 49 लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच, जम्मू-कश्मीर की बारामूला एक और लद्दाख की एक सीट शामिल है. ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा की बची 35 सीटों पर भी दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है.

8 राज्यों में सुबह 11 बजे तक 23.66 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, देश के 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सुबह 11 बजे तक 23.66 फीसदी मतदान हुआ है.  वहीं राज्यों की बात करें तो बिहार में 21.11 फीसदी, जम्मू कश्मीर में 21.37 फीसदी, झारखंड में 26.18 फीसदी, लद्दाख में 27.87 फीसदी, महाराष्ट्र में 15.93 फीसदी, ओडिशा में 21.07 फीसदी, उत्तर प्रदेश में  27.76 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 32.70 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले हैं.

8 राज्यों में सुबह 9 बजे तक 10.28 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, देश के 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सुबह नौ बजे तक 10.28 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं बिहार में 8.86 फीसदी, जम्मू कश्मीर में 7.63 फीसदी, झारखंड में 11.68 फीसदी, लद्दाख में 10.51 फीसदी, महाराष्ट्र में 6.33 फीसदी, ओडिशा में 6.87 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 12.89 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 15.35 फीसदी मतदान हुआ है.

राजनाथ, गोयल, स्मृति, राहुल गांधी समेत कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर 

पांचवें चरण की 49 लोकसभा सीटों पर कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें रायबरेली और अमेठी ‘हाई प्रोफाइल’ सीट है, जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल समेत कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 8 करोड़ 95 लाख मतदाता करेंगे. इसमें 5409 वोटर थर्ड जेंडर हैं. इनमें से 100 साल या इससे ज्यादा आयु के 24,792 मतदाता हैं, जबकि 85 साल या इससे ज्यादा आयु के 7 लाख 81 हजार मतदाता हैं. सात लाख तीन हजार मतदाता दिव्यांग वोटर हैं. पांचवें चरण में सबसे कम सीटों (49) पर मतदान होने जा रहा है. 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बनाये गये 94732 मतदान केंद्रों पर 9 लाख 47 हजार कर्मचारी तैनात है.

वोट डालकर मतदान का नया रिकॉर्ड बनायें : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान कर एक नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है. पीएम ने ‘एक्स’ पर लिखा कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीट के लिए वोट डाले जायेंगे. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनायें. लिखा कि महिला और युवा मतदाताओं से मेरी यह विशेष अपील है कि वे लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

बिहार की पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीट मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढी, सारण और हाजीपुर पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे मतदान से जारी है. इन पांच लोकसभा सीटों पर 80 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिनमें 74 पुरुष और छह महिलाएं हैं. इनमें बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पांच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के चार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन तथा कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं. आयोग के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा 26 उम्मीदवार हैं.

95,11,186 मतदाता करेंगे 74 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर कुल 95,11,186 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिनमें 49,99,627 पुरुष, 45,11,259 महिलाएं और 300 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. इन पांच सीट में से हाजीपुर में सबसे अधिक 19,72,915 मतदाता हैं जबकि सारण में सबसे कम 18,00,790 मतदाता हैं. आयोग के मुताबिक, पात्र मतदाताओं में 19,87,622 लोग 20 से 29 वर्ष और 1,26,154 मतदाता 18 से 19 वर्ष के बीच हैं. वहीं 82,975 दिव्यांग मतदाताओं और 85 वर्ष से अधिक आयु के 86,702 मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.  बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पांच सीटों पर मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने 9436 मतदान केंद्र, 11,323 बैलेट यूनिट, 11,323 कंट्रोल यूनिट, और 12,267 वीवीपैट की व्यवस्था की है.

सारण से रोहिणी और हाजीपुर से चिराग चुनावी मैदान में

हाजीपुर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान का मुकाबला राजद प्रत्याशी और पूर्व मंत्री शिव चंद्र राम से है. चिराग के दिवंगत पिता राम विलास पासवान ने आठ बार हाजीपुर सीट जीती थी. वहीं सारण सीट पर राजद उम्मीदवार और पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला मौजूदा सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी से है. मुजफ्फरपुर में मौजूदा सांसद अजय निषाद टिकट कटने पर कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं भाजपा ने राज भूषण चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है. चौधरी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवार के रूप में लड़ा था. बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के नेतृत्व वाली वीआईपी राज्य में विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें कांग्रेस, राजद और तीन वामपंथी दल शामिल हैं.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow