बोकारो : कसमार से गायब 4 बच्चों में से एक डुमरी विहार स्टेशन से बरामद

 बाकी तीन बच्चे स्टेशन से सटे जंगल में भागे, खोजबीन जारी Bokaro :  कसमार थाना क्षेत्र के आदिवासी बहुल पोंडा गांव से गुरुवार सुबह से गायब चार बच्चों में से एक को गोमिया के डुमरी विहार रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. बरामद बच्चे का नाम शशिकांत हांसदा है, जिसे परिजन घर ले गए […]

Jun 16, 2024 - 05:30
 0  3
बोकारो : कसमार से गायब 4 बच्चों में से एक डुमरी विहार स्टेशन से बरामद

 बाकी तीन बच्चे स्टेशन से सटे जंगल में भागे, खोजबीन जारी

Bokaro :  कसमार थाना क्षेत्र के आदिवासी बहुल पोंडा गांव से गुरुवार सुबह से गायब चार बच्चों में से एक को गोमिया के डुमरी विहार रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. बरामद बच्चे का नाम शशिकांत हांसदा है, जिसे परिजन घर ले गए हैं. बाकी तीन बच्चे डुमरी विहार स्टेशन से सटे जंगल में भाग गए, जिनकी खोजबीन जारी है. जानकारी के अनुसार, इन चारों बच्चों को शरारत सूझी और पैदल ही भागकर गोमिया पहुंच गए. शनिवार को काशीटांड़ के सामने से गुजर रहे इन बच्चों को एक रिश्तेदार ने देख लिया. रिश्तेदार ने इसकी सूचना बच्चों के पिता को दी, तो बच्चे वहां से भाग निकले. परिजन जब काशीटांड़ पहुंचे तो बच्चे वहां नहीं मिले.  रिश्तेदार की निशानदेही के आधार पर पूछताछ करते हुए परिजन डुमरी विहार स्टेशन पहुंचे, तो वहां शशिकांत हांसदा को देखकर  पकड़ लिया, लेकिन अन्य तीनों बच्चे स्टेशन से सटे जंगल में भागकर छिप गए. समाचार लिखे जाने तक करीब तीन घंटे से परिजन बाकी बचे तीन बच्चों की तलाश में जंगल की खाक छान रहे थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow