सिमडेगा: टेलर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

Simdega: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के एनएच-143 नावाटोली बगीचा स्थित मां गायत्री पेट्रोल पंप के समीप टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकाें की मौत हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अजय बागे लायकेरा निवासी, चामू सोरेंग डांड़टोली निवासी और टुइयां पहान कोलेबिरा गलायटोली में […]

Jun 16, 2024 - 05:30
 0  4
सिमडेगा: टेलर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
चपेट

Simdega: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के एनएच-143 नावाटोली बगीचा स्थित मां गायत्री पेट्रोल पंप के समीप टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकाें की मौत हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अजय बागे लायकेरा निवासी, चामू सोरेंग डांड़टोली निवासी और टुइयां पहान कोलेबिरा गलायटोली में अपने रिश्तेदार के यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार ने कोलेबिरा नवाटोली स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने के लिए सड़क के दूसरी ओर जैसे ही पंहुचा वैसे ही सिमडेगा की ओर से रांची की ओर तीव्र गति से जा रही टेलर ने बाइक में सवार तीनों को अपने चपेट में ले लिया. तीनों को रौंदते हुए भागने लगा. इस घटना में चामू सोरेंग और अजय बागे की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं टुइया प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने कोलेबिरा पुलिस को सूचना दी. भाग रहे टेलर को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया. जिसके बाद कोलेबिरा थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायल टुइया को एम्बुलेंस से सामुदायिक सवास्थ केंद्र कोलेबिरा भेजा. थाना प्रभारी कोलेबिरा शशि शंकर सिंह ने घटना में दोनों मृतकों के शव को पोस्टमोटर्म के लिए सिमडेगा भेज दिया.

इसे भी पढ़ें – तिसरी में 316 बोतल अवैध शराब लदा वाहन जब्त समेत गिरिडीह की 2 खबरें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow