बोकारो : घर में फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, पति गिरफ्तार

Bokaro : चास की राणाप्रताप नगर कॉलोनी में सोमवार की सुबह विवाहिता मिताली शर्मा का शव ससुराल स्थित कमरे में फंदे से लटका मिला. मायके वालों ने पति राजकुमार शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने राजकुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, ससुराल वालों का कहना है कि मिताली शर्मा ने […]

Jan 7, 2025 - 05:30
 0  1
बोकारो : घर में फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, पति गिरफ्तार

Bokaro : चास की राणाप्रताप नगर कॉलोनी में सोमवार की सुबह विवाहिता मिताली शर्मा का शव ससुराल स्थित कमरे में फंदे से लटका मिला. मायके वालों ने पति राजकुमार शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने राजकुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, ससुराल वालों का कहना है कि मिताली शर्मा ने आत्महत्या की है. विवाहिता की मां रतन सरकार ने बताया कि मिताली शर्मा की शादी 13 वर्ष पहले चास के राणाप्रताप नगर निवासी राजकुमार शर्मा के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दामाद उसकी बेटी के साथ अक्सर मारपीट करता था. उसने बताया कि सोमवार को ससुराल वालों ने बेटी की आत्महत्या की खबर दी. इसके बाद मायके वाले जमशेदपुर से चास पहुंचे, तो देखा कि बेटी का शव पड़ा हुआ है.

मां रतन सरकार ने बताया कि उसके दामाद राजकुमार शर्मा का किसी लड़की से अफेयर चल रहा है. मिताली शर्मा इसका हमेशार विरोध करती  थी. दामाद ने उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया. दामाद ने दो दिन पहले ही फोन कर कहा था कि अपनी बेटी को ले जाइए, लेकिन हमलोगों ने आपसी विवाद मानकर ध्यान नहीं दिया. पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसका सुलह चास थाना में हुआ था.

यह भी पढ़ें : भारतीय कंपनियों को अब देश नहीं, विदेशों में निवेश करना पसंद, यह मोदी सरकार के प्रति कॉर्पोरेट जगत का अविश्वास प्रस्ताव

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow