बोकारो : बच्चों ने खेल-खेल में सीखे शारीरिक व मानसिक फिटनेस के गुर

डीपीएस बोकारो में दस दिवसीय समर कैंप का समापन Bokaro : गर्मी की छुट्टियों में समय का सदुपयोग करते हुए विद्यार्थियों के समग्र विकास के उद्देश्य से डीपीएस बोकारो में समर कैंप का आयोजन हुआ. 12 मई से शुरू दस दिवसीय समर कैंप का मंगलवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में समापन हुआ. शिविर में स्कूल के […]

May 21, 2024 - 17:30
 0  4
बोकारो : बच्चों ने खेल-खेल में सीखे शारीरिक व मानसिक फिटनेस के गुर

डीपीएस बोकारो में दस दिवसीय समर कैंप का समापन

Bokaro : गर्मी की छुट्टियों में समय का सदुपयोग करते हुए विद्यार्थियों के समग्र विकास के उद्देश्य से डीपीएस बोकारो में समर कैंप का आयोजन हुआ. 12 मई से शुरू दस दिवसीय समर कैंप का मंगलवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में समापन हुआ. शिविर में स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाने के कई गुर सीखे. स्कूल के प्राइमरी व सीनियर सेक्शन के विद्यार्थियों को प्रतिदिन सुबह 6 से 7:30 बजे तक एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, क्रिकेट, एरोबिक्स समेत अन्य खेलों का अभ्यास कराया गया. समर केंप में योगाभ्यास के विशेष सत्र भी आयोजित किए गए. शिविर में मनोरंजन, मस्ती और उमंग के माहौल में बच्चों को फिजिकल फिटनेस, मानसिक सतर्कता, सामाजिकता एवं भावनात्मक संतुलन सहित कौशल विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं.

विद्यालय के विशेषज्ञ शिक्षकों के कुशल निर्देशन में कक्षा 4 से 12वीं तक के के करीब 500 छात्र-छात्राओं ने समर कैंप में उक्त खेलों की बारीकियां सीखीं और उनका भरपूर आनंद लिया. प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने कहा कि स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर कटिबद्ध रहा है. समर कैंप का उद्देश्य एक तरफ जहां बच्चों का सर्वपक्षीय विकास है, वहीं दूसरी तरफ मनोरंजक व स्वस्थ वातावरण में उनके भीतर छिपी प्रतिभा को उभारना भी है.

यह भी पढ़ें : धनबाद : गोविंदपुर में 25 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow