घुसपैठ का मुद्दा सदन में उठाते रहें, भाजपा विधायकों को हिमंता का संदेश
Ranchi : असम के सीएम सह झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा ने एक वीडियो जारी कर भाजपा कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है. सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी बातों को रखते हुए कहा है कि उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और असम से उनका यह मित्र हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने […]
Ranchi : असम के सीएम सह झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा ने एक वीडियो जारी कर भाजपा कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है. सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी बातों को रखते हुए कहा है कि उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और असम से उनका यह मित्र हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने आगे कहा है कि मैने झारखंड में चार महीने बिताये.
झारखंड में हमारे कार्यकर्ताओं के लिए मेरा विशेष संदेश। उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और असम से उनका यह मित्र हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। pic.twitter.com/bPJizxZF2e
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 24, 2024
अफसलता आगे जाकर सफलता की बुनियाद बन जाती है
हिमंता ने कहा, हमलोगों ने एक साथ चुनाव जीतने का भरपूर प्रयास किया. पर हमारा मकसद कामयाब नहीं हो पाया. जब कोई काम में सफल नहीं हो पाते हैं, तो वही अफसलता आगे जाकर सफलता की बुनियाद बन जाती है. उन्होंने नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों से निवेदन किया है कि वे सदन में घुसपैठ का मुद्दा उठाते रहें. आप लोगों का प्यार-मोहब्बत हमेशा याद रहेगा. जब भी असम आयें, तो याद कीजिएगा कि आपका दोस्त असम में भी है.
What's Your Reaction?