बोकारो : संगीत कला अकादमी में शिव शक्ति पर सेमिनार व चित्र प्रदर्शनी 31 से

Bokaro : बोकारो संगीत कला अकादमी के प्रांगण में शिव शक्ति पर आधारित दो दिवसीय सेमिनार व चित्र प्रदर्शनी का आयोजन 31 दिसंबर से होगा. यह आयोजन गैलेरिया वीएसबी की चेयरपर्सन व क्यूरेटर वंदना भार्गव, डॉ सुनील भार्गव, वरुण भार्गव व स्वाति भार्गव के सहयोग से हो रहा है. यह देश के कोने-कोने से समकालीन […]

Dec 30, 2024 - 17:30
 0  1
बोकारो : संगीत कला अकादमी में शिव शक्ति पर सेमिनार व चित्र प्रदर्शनी 31 से

Bokaro : बोकारो संगीत कला अकादमी के प्रांगण में शिव शक्ति पर आधारित दो दिवसीय सेमिनार व चित्र प्रदर्शनी का आयोजन 31 दिसंबर से होगा. यह आयोजन गैलेरिया वीएसबी की चेयरपर्सन व क्यूरेटर वंदना भार्गव, डॉ सुनील भार्गव, वरुण भार्गव व स्वाति भार्गव के सहयोग से हो रहा है. यह देश के कोने-कोने से समकालीन चित्रकार व विशिष्ट कलाकृतियों को खोज कर कला जगत में अलख जगाने की कोशिश है. कार्यक्रम को सफल बनाने में चित्रकार रामप्रवेश पाल व रंजीत कुमार जुटे हुए हैं.

इस अवसर को विशेष बनाने के लिए गैलेरिया वीएसबी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. आयोजन में देश के विभिन्न शहरों से 20 से अधिक प्रतिष्ठित चित्रकार व मूर्तिकार शिरकत करेंगे. इनमें से 10 चित्रकार तो बोकारो शहर में ही पले-बढ़े और देश के विभिन्न शहरों में जाकर बस गए. उन्हें उनकी मिट्टी फिर से खींच लाई है.

यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार का करियर खत्म हैः प्रशांत किशोर

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow