बोकारो : सुरक्षा नियमों का ध्यान रख कोयला उत्पादन में तेजी लाएं- सीएमडी

सीसीएल सीएमडी ने ढोरी क्षेत्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को निर्देश Kathara (Bokaro) : सीसीएल सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह शुक्रवार को ढोरी क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने ढोरी की एसडीओसीएम व एएडीओसीएम परियोजना का निरीक्षण किया. ढोरी के जीएम एमके अग्रवाल से कोयला उत्पादन व डिस्पैच के बारे में पूछताछ की और उत्पादन में […]

Jun 8, 2024 - 05:30
 0  4
बोकारो : सुरक्षा नियमों का ध्यान रख कोयला उत्पादन में तेजी लाएं- सीएमडी

सीसीएल सीएमडी ने ढोरी क्षेत्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को निर्देश

Kathara (Bokaro) : सीसीएल सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह शुक्रवार को ढोरी क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने ढोरी की एसडीओसीएम व एएडीओसीएम परियोजना का निरीक्षण किया. ढोरी के जीएम एमके अग्रवाल से कोयला उत्पादन व डिस्पैच के बारे में पूछताछ की और उत्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए उत्पादन लक्ष्य का ध्यान रख उत्पादन और कोयला सम्प्रेषण में तेजी लाना है. सीएमडी ने कहा कि सीसीएल की मगध व आम्रपाली सहित कई नई परियोजनाएं खोली जानी हैं. फिलहाल, हजारीबाग एरिया में नई परियोजना का शुभारंभ होगा. वहीं ढोरी एरिया की पिछरी व डीआरडीए परियोजना को भी जल्द चालू किया जायेगा.

हर एरिया में एक सोलर पावर प्लांट लगेगा

सीएमडी ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार सीसीएल के हर एरिया में एक सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा. पिपरवार एरिया में 20 मेगावाट का सोलर प्लांट का काम पूरा हो गया है. बहुत जल्द अन्य 13 एरिया में भी सोलर पावर प्लांट लगाने का काम शुरू होगा. उन्होंने बताया कि नई तकनीकी के तहत अंडरग्राउंड खदानों में हाईवाल करके कोयला उत्पादन की योजना है. ढोरी एरिया की अमलो माइंस में अक्टूबर-नवंबर तक हाईवाल माइनिंग तकनीकी से उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा. दौरे के क्रम में सीएमडी ने कल्याणी स्थित जोरिया बाबा शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. परिसर में पाधरोपण भी किया. इससे पूर्व सीएमडी के पहुंचने पर ढोरी एरिया के जीएम एमके अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मौके पर ढोरी के एसओ माइनिंग अमिताभ तिवारी, अमलो पीओ केआर सत्यार्थी, खास-ढोरी के पीओ रंजीत कुमार, कल्याणी के पीओ शैलेश प्रसाद, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओ (सिविल) मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : CBI अधिकारी बन 26.90 लाख ठगने वाले 5 साइबर अपराधियों को CID ने दबोचा, विदेशी करेंसी भी बरामद

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow