मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी ने इस चुनाव में जोरदार प्रचार अभियान की अगुवाई की
New Delhi : कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के लिए पार्टी नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रस्ताव पारित किया. कहा कि अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी ने इस चुनाव में जोरदार प्रचार अभियान की अगुवाई की. कार्य समिति ने देश के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस में नयी जान फूंक दी है और पार्टी अब पुनरुत्थान के मार्ग पर मज़बूती से आगे बढ़ रही है.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लोकसभा चुनाव का जनादेश प्रधानमंत्री की राजनीतिक हार है
कार्य समिति द्वारा पारित प्रस्ताव में कहा गया कि देश की जनता ने पिछले एक दशक के शासन की प्रकृति और शैली दोनों को निर्णायक रूप से नकार दिया है. लोकसभा चुनाव का ये जनादेश न केवल प्रधानमंत्री की राजनीतिक हार है, बल्कि उनकी नैतिक हार भी है. प्रस्ताव में आगे कहा गया, कांग्रेस को पुनरुत्थान के मार्ग पर मजबूती से लाने के लिए कार्य समिति देश के लोगों को धन्यवाद देती है. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मज़बूती से डटे रहे. इस देश के लोगों ने कांग्रेस में नई जान फूंकी है, जिसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं. कार्य समिति ने कहा, पार्टी ने बेहतरीन अभियान चलाया जिसके केंद्र में गणतंत्र के संविधान और अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के आरक्षण के अवसर के प्रावधानों की रक्षा को रखा गया था.
कांग्रेस ने स्पष्ट वैकल्पिक राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण रखा
हमने एक स्पष्ट वैकल्पिक राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण रखा. गरीबों का हित हमारे अभियान के केंद्र में था एवं राष्ट्रव्यापी सामाजिक और आर्थिक जनगणना को हमने रेखांकित किया , जिससे सामाजिक न्याय , सशक्तीकरण एवं नौजवानों व किसानों की आकांक्षाओं को संबोधित किया जा सके.आम चुनावों का ये परिणाम वास्तव में हमारे सामूहिक प्रयास का नतीजा है. प्रस्ताव में कहा गया है, कांग्रेस कार्य समिति की ये बहुत बड़ी चूक होगी यदि इस मौके पर हम उन चार दिग्गजों को धन्यवाद नहीं देते, जिन्होंने पार्टी के इस जुझारू अभियान का नेतृत्व किया.
खड़गे जी की ऊर्जा और दृढ़ संकल्प पार्टी में सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं
खड़गे की सराहना करते हुए कहा, खड़गे जी की ऊर्जा और दृढ़ संकल्प पार्टी में सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं. वे संसद और संसद के बाहर दोनों जगह निर्भीक और निडर होकर लड़े. अपने लंबे और प्रतिष्ठित राजनीतिक जीवन में अपनी सभी उपलब्धियों के लिए उन्हें व्यापक सम्मान प्राप्त है , उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और पार्टी के अभियान को सबसे प्रभावी तरीके से आकार दिया. कार्य समिति ने कहा, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी जी हमेशा मार्गदर्शन, सलाह और समर्थन के लिए उपलब्ध थीं. अभियान के महत्वपूर्ण क्षणों में उनके मार्गदर्शन ने महत्वपूर्ण अंतर पैदा किया. महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाद्रा जी ने देश भर में, लेकिन विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में, शानदार चुनावी अभियान चलाया. उन्होंने सबसे प्रभावशाली तरीके से भाजपा को लगातार बेनकाब किया और कांग्रेस के न्याय सन्देश को बहुत शक्तिशाली तरीके से संप्रेषित किया.
संविधान की रक्षा का विषय राहुल गांधी जी द्वारा मुखरता से उठाया गया
कांग्रेस कार्य समिति के प्रस्ताव में कहा गया है, कार्य समिति कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सफल क्रियान्वन और नेतृत्व के लिए विशेष रूप से धन्यवाद प्रेषित करती है. ये दोनों यात्राएं, उनकी अपनी सोच और व्यक्तित्व को दर्शाती हैं. यह यात्रा हमारे देश की राजनीति में एक ऐसा ऐतिहासिक मोड़ थीं जिसने हमारे लाखों कार्यकर्ताओं और करोड़ों मतदाताओं में आशा और विश्वास जगाया. राहुल गांधी का चुनाव अभियान एकनिष्ठ , तीक्ष्ण और सटीक था. 2024 चुनावों में संविधान की रक्षा के विषय को राहुल गांधी जी द्वारा सबसे मुखरता से उठाया गया.
पांच न्याय एवं 25 गारंटी कार्यक्रम चुनाव अभियान में शक्तिशाली रूप से प्रतिध्वनित हुआ
पांच न्याय एवं 25 गारंटी कार्यक्रम, जो चुनाव अभियान में इतना शक्तिशाली रूप से प्रतिध्वनित हुआ , राहुल जी की यात्राओं का परिणाम था, जिसमें उन्होंने सभी लोगों , विशेषकर युवाओं , महिलाओं, किसानों, श्रमिकों, दलितों, आदिवासियों, ओबीसी और अल्पसंख्यकों की आशंकाओं, चिंताओं और आकांक्षाओं को सुना. कार्य समिति ने पार्टी के दूसरे नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. कांग्रेस कार्य समिति ने कहा , ‘‘ कार्य समिति विभिन्न राज्यों में अपने घटक दलों को इन चुनावों को सशक्त तरीके से लड़ने के लिए धन्यवाद देती है. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में साथी दलों के सहयोग से इंडिया गठबंधन ने अपना झंडा गाड़ा.
भाजपा की 10 सा ल की विभाजनकारी, नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति खारिज
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने तानाशाही शक्तियों और संविधान विरोधी लोगों को करारा जवाब दिया है तथा भारतीय जनता पार्टी के 10 साल की विभाजनकारी, नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति को खारिज कर दिया. ख़ड़गे ने पार्टी की विस्तारित कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में अपने संबोधन में चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं तथा अपनी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया.
जनता ने संविधान विरोधी ताकतों को कड़ा जवाब दिया
साथ ही कहा कि इस साल के अंत में विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में हर क़ीमत पर विरोधी दलों को परास्त कर अपनी सरकार बनानी है. ख़ड़गे ने इस बात पर जोर भी दिया कि कांग्रेस संसद के भीतर और बाहर इंडिया गठबंधन के अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर काम करती रहेगी. उन्होंने कहा, ‘जनता ने हम में विश्वास व्यक्त कर के तानाशाही शक्तियों और संविधान विरोधी ताक़तों को कड़ा जवाब दिया है. हिंदुस्तान के मतदाताओं ने भाजपा के 10 साल की विभाजनकारी, नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति को खारिज किया है.