NEET एग्जाम 2024 :  उच्च शिक्षा सचिव  ने कहा, परीक्षा में गड़बड़ी नहीं, हो रही है जांच… यह सिर्फ 6 सेंटर्स और 1600 बच्चों तक सीमित

New Delhi :  NEET एग्जाम 2024 पर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. आरोप है कि पेपर लीक हुआ है. NEET एग्जाम 2024 पर पेपर लीक का साया पड़ गया है. रिजल्ट को भी संदेह के घेरे में बताया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट में नीट री एग्जाम को लेकर याचिकाएं दायर की गयी हैं. […]

Jun 8, 2024 - 17:30
 0  5
NEET एग्जाम 2024 :  उच्च शिक्षा सचिव  ने कहा, परीक्षा में गड़बड़ी नहीं, हो रही है जांच… यह सिर्फ 6 सेंटर्स और 1600 बच्चों तक सीमित
NEET एग्जाम 2024 :  उच्च शिक्षा सचिव  ने कहा, परीक्षा में गड़बड़ी नहीं, हो रही है जांच... यह सिर्फ 6 सेंटर्स और 1600 बच्चों तक सीमित
New Delhi :  NEET एग्जाम 2024 पर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. आरोप है कि पेपर लीक हुआ है. NEET एग्जाम 2024 पर पेपर लीक का साया पड़ गया है. रिजल्ट को भी संदेह के घेरे में बताया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट में नीट री एग्जाम को लेकर याचिकाएं दायर की गयी हैं. कोर्ट में इस मामले में जुलाई में सुनवाई होगी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विपक्षी राजनीतिक दल, अभाविप सहित अन्य छात्र संघ, IMA जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अलावा बड़ी संख्या में लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, साथ ही नीट एग्जाम कैंसिल करने और फिर से एग्जाम कराने की मांग की जा रही है.

हम छात्रों को बताना चाहते हैं कि पूरे देश में परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है

  इस संबंध में भारत सरकार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उच्च शिक्षा सचिव ने दोपहर 2 बजे NMC (National Medical Commission) ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम छात्रों को बताना चाहते हैं कि पूरे देश में परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. कहा कि गड़बड़ी का जो मामला बताया जा रहा है, वो सिर्फ 6 सेंटर्स और 1600 कैंडिडेट्स तक सीमित है. हमने एक्सपर्ट कमेटी बनाकर समीक्षा की थी. फिर एक नयी अपर लेवल कमेटी बनाई गयी है, जो पहले की कमेटी (ग्रीवांस रीड्रेसल कमेटी) की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी.

Loss of Time के क्राईटीरिया के आधार पर कंपेनसेटरी मार्क्स दिये गये हैं

शिक्षा सचिव ने कहा है कि Loss of Time के क्राईटीरिया के आधार पर कंपेनसेटरी मार्क्स दिये गये हैं. कहा कि कमेटी इस मामले में देखेगी और उस अनुसार फैसला लिया जायेगा. उच्च शिक्षा सचिव ने बताया कि   मामला सिर्फ 6 सेंटर्स और 1600 बच्चों का है. जो भी फैसला होगा, वो उन्हीं 6 सेंटर्स के लिए लिया जायेगा. अन्य पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. कमेटी जांच के बाद ही कोई फैसला करेगी. लेकिन जो भी फैसला होगा उससे किसी भी स्टूडेंट का कोई नुकसान नहीं होने दिया जायेगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह संकेत दिया गया कि NEET Re Exam अगर होगा भी, तो सभी केंद्रों पर नहीं होगा. सिर्फ 6 सेंटर्स के लिए होगा. प्रेस वार्ता में कहा गया कि कमेटी में यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष और अन्य शिक्षाविद शामिल हैं. यह कमेटी नीट के मामले की जांच करेगी समिति एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

  एक सेंटर से 6 टॉपर के सवाल पर कहा…

शिक्षा सचिव ने एक सेंटर से 6 टॉपर्स के संदर्भ में कहा कि उस सेंटर का एवरेज मार्क्स 235 था. यानी वहां स्टूडेंट्स बेटर थे, जो हाई स्कोर कर सकते थे.  बिना ग्रेस मार्क्स भी उनके एवरेज मार्क्स ज्यादा थे, लेकिन जिन सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई है, उनपर एक्शन लिया जायेगा.

24 लाख में से सिर्फ 1563 बच्चों को नीट में ग्रेस मार्क्स मिले

शिक्षा सचिव ने बताया कि 24 लाख में से सिर्फ 1563 बच्चों को नीट में ग्रेस मार्क्स मिले. इनमें से 790 बच्चे ग्रेस मार्क्स से क्वालिफाई हुए. बाकी सभी के मार्क्स या तो निगेटिव में ही रहे या वो पास नहीं हो पाये. कहा कि ओवरऑल पर कोई फर्क नहीं पड़ा है.  शिक्षा सचिव ने यह भी बताया कि  ग्रेस मार्क्स आंसरिंग, एफिशिएंसी आदी के आधार पर अलग-अलग होते हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow