भगवान जगन्नाथ पर टिप्पणी को लेकर आज से तीन दिन तक उपवास पर भाजपा नेता संबित पात्रा
Bhubaneswar : भगवान जगन्नाथ पर जुबान फिसलने को लेकर विवादों में घिरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पुरी लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी संबित पात्रा ने विभिन्न वर्गों से आलोचनाओं के बाद माफी मांगी है. पात्रा ने आज मंगलवार से तीन दिन तक उपवास रखकर प्रायश्चित करने की घोषणा की है. पात्रा […]
Bhubaneswar : भगवान जगन्नाथ पर जुबान फिसलने को लेकर विवादों में घिरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पुरी लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी संबित पात्रा ने विभिन्न वर्गों से आलोचनाओं के बाद माफी मांगी है. पात्रा ने आज मंगलवार से तीन दिन तक उपवास रखकर प्रायश्चित करने की घोषणा की है. पात्रा ने सोमवार को टेलीविजन चैनलों से बातचीत में कहा था कि राज्य के प्रतिष्ठित देवता भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भक्त हैं. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
STORY | BJP leader Sambit Patra to fast for 3 days over his remarks on Lord Jagannath
READ: https://t.co/SRTdi11KoU pic.twitter.com/xrBUXkVkIS
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2024
VIDEO | BJP candidate from Puri Sambit Patra clarifies on his statement calling Lord Jagannath a ‘Bhakt’ of Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/GvJVavfCtM
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2024
Mahaprabhu Shree Jagannatha is the Lord of Universe.
Calling Mahaprabhu a bhakt of another human being is an insult to the Lord. This has hurt the sentiments and demeaned the faith of crores of Jagannatha bhaktas and Odias across the world.
The Lord is the greatest Symbol of…
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) May 20, 2024
मैं भगवान जगन्नाथ के चरणों में सिर झुकाकर क्षमा मांगता हूं
संबित पात्रा ने बाद में स्पष्ट किया था कि यह सिर्फ जुबान फिसलने के कारण हुआ और वह यह कहना चाहते थे कि प्रधानमंत्री भगवान जगन्नाथ के परम भक्त हैं. पात्रा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, इस गलती के लिए, मैं भगवान जगन्नाथ के चरणों में सिर झुकाकर क्षमा मांगता हूं. मैं इस गलती का प्रायश्चित करने के लिए अगले तीन दिन उपवास करूंगा. पात्रा की टिप्पणी पर विवाद तब बढ़ गया जब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटायक ने उनके बयान की कड़ी निंदा की और भाजपा से भगवान जगन्नाथ को राजनीति में न घसीटने की अपील की. पटनायक ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में ओडिया अस्मिता को ठेस पहुंचाने के लिए पात्रा की आलोचना की.
महाप्रभु को किसी इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान
उन्होंने पोस्ट में कहा, महाप्रभु श्रीजगन्नाथ ब्रह्मांड के स्वामी हैं. महाप्रभु को किसी इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है…यह पूरी तरह निंदनीय है. इससे भावनाएं आहत हुई हैं और दुनियाभर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों तथा उड़िया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है. पटनायक ने कहा, भगवान उड़िया अस्मिता के सबसे बड़े प्रतीक हैं. मैं इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं…और मैं भाजपा से अपील करता हूं कि वह भगवान को किसी भी राजनीतिक चर्चा में शामिल न करे. ऐसा कर आपने ओडिया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है और इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक नहीं भूलेंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पात्रा के बयान की निंदा की
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पात्रा के बयान की निंदा की. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, पुरी से भाजपा के प्रत्याशी द्वारा की गयी टिप्पणियां करोड़ों लोगों के श्रद्धेय महाप्रभु श्री जगन्नाथ का अपमान हैं. हम कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं. यह हमारे इस आरोप को मजबूत करता है कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा भारत की जनता तो क्या, बल्कि हमारे देवताओं को भी नहीं बख्शेगी. जनता की इच्छाशक्ति से चार जून को यह अहंकार चूर-चूर हो जायेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा उम्मीदवार के बयान की निंदा की. उन्होंने एक्स’ पर पोस्ट किया, मैं भाजपा नेता के इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं. वे सोचने लगे हैं कि वे भगवान से ऊपर हैं. यह अहंकार की पराकाष्ठा है. भगवान को मोदी जी का भक्त कहना भगवान का अपमान है.
कांग्रेस उम्मीदवार ने पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है
पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जयनारायण पटनायक ने भी पुरी में टाउन पुलिस थाने में पात्रा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी है. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि पात्रा के निंदात्मक बयान से देशभर के लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. पश्चिम बंगाल की मंत्री और पार्टी की वरिष्ठ नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने एक वीडियो संदेश में कहा, ओडिशा और बंगाल के लोग इस निंदात्मक टिप्पणी के लिए उन्हें और उनकी पार्टी भाजपा को सबक सिखायेंगे.
What's Your Reaction?