मल्लिकार्जुन खड़गे ने लगाया आरोप, मोदी सरकार की बेटी बचाओ की जगह अपराधी बचाओ की नीति…

NewDelhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर हमलावर होते हुए आरोप लगाया है कि इस योजना के 455 करोड़ रुपये गायब कर दिये  गये हैं. कहा कि RTI से खुलासा हुआ है कि मोदी सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना में 455 करोड़ रुपये गायब […]

Feb 28, 2025 - 17:30
 0  1
मल्लिकार्जुन खड़गे ने लगाया आरोप, मोदी सरकार की बेटी बचाओ की जगह अपराधी बचाओ की नीति…

NewDelhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर हमलावर होते हुए आरोप लगाया है कि इस योजना के 455 करोड़ रुपये गायब कर दिये  गये हैं. कहा कि RTI से खुलासा हुआ है कि मोदी सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना में 455 करोड़ रुपये गायब हो गये हैं. खड़गे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमने पिछले दिनों बेटी  बचाओ…पर मोदी जी से तीन सवाल पूछे थे, जिसमें से एक सवाल आंकड़े छिपाने पर भी था. आज RTI के ताज़े खुलासे से मोदी सरकार के झूठ की कलई एक बार फिर खुल गयी है.

भाजपा राज में महिला सुरक्षा का नामोनिशान नहीं बचा

मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, बहुत हुआ नारी पर वार… वाले भाजपाई विज्ञापन की गूंज पिछले 10 वर्षों से उन सभी महिलाओं की चीखों का उपहास उड़ा रही हैं, जो भाजपा राज में और कभी-कभी भाजपा के गुंडों द्वारा प्रताड़ित हुईं हैं. हाल ही में हुआ पुणे में सरकारी बस में एक महिला का रेप हो, या मणिपुर व हाथरस की हमारी बेटियां हों, या फ़िर महिला ओलिंपिक चैम्पियन हों…भाजपा राज में महिला सुरक्षा का नामोनिशान नहीं बचा.

बेटी बचाओ की जगह अपराधी बचाओ की नीति भाजपा ने क्यों अपनाई?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा कि बेटी बचाओ की जगह अपराधी बचाओ की नीति भाजपा ने क्यों अपनाई? मणिपुर की महिलाओं को न्याय कब मिलेगा? हाथरस की दलित बेटी हो या उन्नाव की बेटी, या फ़िर हमारी चैंपियन महिला पहलवान, भाजपा ने हमेशा अपराधियों को संरक्षण क्यों दिया? कहा कि क्यों देश में हर घंटे महिलाओं के ख़िलाफ़ 43 अपराध रिकॉर्ड होते हैं? हर दिन 22 अपराध ऐसे हैं जो हमारे देश के सबसे कमज़ोर दलित-आदिवासी वर्ग की महिलाओं व बच्चों के ख़िलाफ़ दर्ज होते हैं. मोदी जी लाल क़िले के भाषणों में कई बार महिला सुरक्षा पर बोल चुके हैं, पर कथनी और करनी में फ़र्क क्यों?

बेटी पढ़ाओ योजना पर खर्च किये गये आंकड़े  मोदी सरकार ने देने बंद कर दिये

क्या कारण है कि 2019 तक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के लिए आवंटित कुल धनराशि का क़रीब 80 फीसदी केवल मीडिया-विज्ञापन में ख़र्च हुआ? जब संसदीय स्थायी समिति ने ये तथ्य उजागर किया, तब इस योजना में इस्तेमाल किये गये फंड में 2018-19 के बीच 2022-23, 63फीसदी की भारी कटौती की गयी. बाद में इसको मिशन शक्ति के अंतर्गत संबल नामक स्कीम में merge कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर खर्च किये आंकड़े ही मोदी सरकार ने देने बंद कर दिये. संबल के 2023-24 के आवंटित फंड और उपयोग किये गये फंड में भी 30% की कटौती हुई है. ये आंकड़ों की हेराफ़ेरी क्या छिपाने के लिए की गयी?

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow