भाजपा का आरोप, आम आदमी पार्टी स्वाति मालीवाल का चरित्र हनन कर रही है…
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन में स्वीकार किया था कि मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. New Delhi : भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर आरोप लगाया कि वह राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से कथित तौर पर मारपीट करने के आरोपी बिभव […]
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन में स्वीकार किया था कि मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार किया गया था.
New Delhi : भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर आरोप लगाया कि वह राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से कथित तौर पर मारपीट करने के आरोपी बिभव कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय महिला नेता का ही चरित्र हनन’ कर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल से पूछा कि कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गयी, जबकि उनकी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन में स्वीकार किया था कि मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | BJP MP and party’s national spokesperson Sudhanshu Trivedi says “The events inside the Chief Minister’s residence in Delhi have exposed their reality to such an extent that even 8 days after that incident, many questions remain in the minds of the people of… pic.twitter.com/f6AzBXy7eK
— ANI (@ANI) May 21, 2024
कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे है कि मुझपे भ्रष्टाचार की FIR हुई है इसलिए BJP के इशारे पर मैंने ये सब किया।
ये FIR 8 साल पहले 2016 में हो चुकी थी जिसके बाद मुझे सीएम और LG दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया। केस पूरी तरह फर्जी है जिस पर 1.5 साल से माननीय…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 20, 2024
दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के सहायक कुमार को शनिवार को गिरफ्तार किया
मालीवाल ने केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर 13 मई को उनके साथ मारपीट किये जाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के सहायक कुमार को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था. त्रिवेदी ने आरोप लगाया, एक महिला सांसद के साथ ऐसा दुर्व्यवहार! इस पर कार्रवाई करने के बजाय, आप उनके चरित्र हनन में लगे हैं. त्रिवेदी ने इस मामले में भाजपा की संलिप्तता का आरोप लगाये जाने को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा और उनसे पूछा, क्या आपने इस घटना की कोई जांच कराई?
दिल्ली सरकार के मंत्री झूठ फैला रहे हैं
अगर नहीं तो किस आधार पर आप किसी निष्कर्ष पर पहुंच रहे हैं. मालीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार के मंत्री उनके बारे में झूठ फैला रहे हैं. उन्होंने उन्हें अदालत में ले जाने की धमकी दी थी. राज्यसभा सदस्य मालीवाल ने एक्स’ पर एक पोस्ट में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के उन आरोपों का भी खंडन किया कि उन्होंने भाजपा के इशारे पर कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज है.
What's Your Reaction?