जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, तीन जवान, एक पुलिसकर्मी घायल
Srinagar : कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक अधिकारी घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि जिले के आदिगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ समेत सुरक्षाबलों ने इलाके […] The post जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, तीन जवान, एक पुलिसकर्मी घायल appeared first on lagatar.in.
Srinagar : कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक अधिकारी घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि जिले के आदिगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ समेत सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों के अनुसार,सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया. जब आतंकियों ने खुद को घिरा देखा तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी.
#WATCH | Srinagar, J&K: On Kulgam encounter, Kashmir IGP VK Birdi says, “The security forces received information yesterday late at night regarding the movement of terrorists in the Arigam area. When the security forces reached, they were fired upon. The encounter began and is… pic.twitter.com/6HfRYM4Mbc
— ANI (@ANI) September 28, 2024
#WATCH | Kulgam, J&K | Updated visuals of encounter between security forces and terrorists in Adigam Devsar area.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/qcyWCNISME
— ANI (@ANI) September 28, 2024
मुठभेड़ स्थल पर पहले ही अतिरिक्त बल पहुंच चुके हैं
गोली लगने से सेना के तीन जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक अधिकारी घायल हो गया. सुरक्षाबलों ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी भागने के रास्ते बंद कर दिये हैं कि छिपे हुए आतंकवादी भागने में असमर्थ हों. मुठभेड़ स्थल पर पहले ही अतिरिक्त बल पहुंच चुके हैं. घायल सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया है. माना जा रहा है कि ये आतंकवादी कट्टर विदेशी भाड़े के आतंकवादी हैं.
घने जंगलों में 4,000 से अधिक पैरा कमांडो जवान तैनात
इन आतंकवादियों ने पिछले तीन-चार महीनों के दौरान जम्मू डिवीजन के डोडा, कठुआ, राजौरी, पुंछ और रियासी जिलों में सेना, स्थानीय पुलिस और नागरिकों पर हमला कर उन्हें मार गिराया है. पहाड़ी इलाकों में सेना और अन्य लोगों पर घात लगाकर हमला करने के बाद आतंकवादी इन पहाड़ी जिलों के घने जंगलों और वन क्षेत्रों में भाग जाते हैं. आतंकवादियों के हमलों को नाकाम करने के लिए, जम्मू डिवीजन के ऊंचे पर्वतीय इलाकों और घने जंगलों में 4,000 से अधिक पैरा कमांडो और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित जवानों को तैनात किया गया था. सुरक्षाबलों की इस रणनीति के बाद, इन जिलों में आतंकवादी हमलों में भारी कमी आयी है.
तीन सुरक्षाकर्मियों और एक पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आयी हैं : आईजीपी
कुलगाम मुठभेड़ के लेकर कश्मीर के आईजीपी वीके बिरदी ने कहा, कल देर रात सुरक्षा बलों को अरिगाम इलाके में आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी. जब सुरक्षा बल वहां पहुंचे तो उन पर गोलीबारी की गयी. मुठभेड़ शुरू हो गयी है और अभी भी जारी है. तीन सुरक्षाकर्मियों और एक पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आयी हैं. ऑपरेशन जारी है और इसे समाप्त होने में कुछ समय लगेगा.
The post जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, तीन जवान, एक पुलिसकर्मी घायल appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?