भारत में मंकीपॉक्स की एंट्री, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिये जांच के निर्देश
New Delhi: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि एक शख्स में एमपॉक्स (मंकीपॉक्स) के लक्षण मिले हैं. विदेश से लौटे इस मरीज को तुरंत एक विशेष अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. उसके सैंपल की जांच की जा रही है, जिससे यह पुष्टि हो सके कि वह मंकीपॉक्स से संक्रमित है या […] The post भारत में मंकीपॉक्स की एंट्री, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिये जांच के निर्देश appeared first on lagatar.in.
New Delhi: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि एक शख्स में एमपॉक्स (मंकीपॉक्स) के लक्षण मिले हैं. विदेश से लौटे इस मरीज को तुरंत एक विशेष अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. उसके सैंपल की जांच की जा रही है, जिससे यह पुष्टि हो सके कि वह मंकीपॉक्स से संक्रमित है या नहीं. चिकित्सकों का कहना है कि मंकीपॉक्स के लक्षण प्रारंभिक अवस्था में आम लक्षणों के समान हो सकते हैं, जिससे उसे पहचानना मुश्किल हो सकता है. यहां पांच प्रमुख लक्षण दिए गए हैं जिनसे इस बीमारी को समझा जा सकता है.
बुखार
चिकित्सकों का कहना है कि मंकीपॉक्स की शुरुआत अक्सर तेज बुखार से होती है. यह बुखार सामान्य वायरल बुखार से ज्यादा लंबे समय तक रहता है. इसके साथ शरीर में दर्द और कमजोरी भी महसूस हो सकती है. इसलिए सचेत रहने की जरुरत है.
चमड़ी पर दाने
बुखार के साथ-साथ मरीज के शरीर पर दाने और घाव दिखाई देने लगते हैं. ये दाने छोटे-छोटे छाले के रूप में शुरू होते हैं, और धीरे-धीरे बड़े और अधिक संक्रमित रूप ले सकते हैं. दाने आमतौर पर चेहरे, हाथों और पैरों पर होते हैं.
सूजन
लिंफ नोड्स का सूजन मंकीपॉक्स का एक सामान्य लक्षण है. सूजन गर्दन, बगल और कमर के पास होती है. यह सूजन दर्दनाक हो सकती है और अन्य लक्षणों के साथ मिलकर संक्रमण की गंभीरता को बढ़ा सकती है.
शरीर में दर्द और थकावट
मंकीपॉक्स से प्रभावित व्यक्ति को सामान्य शरीर में दर्द और थकावट महसूस हो सकती है. यह लक्षण अन्य वायरल संक्रमणों के समान होते हैं लेकिन लंबे समय तक बने रह सकते हैं.
गले में खराश और सिरदर्द
गले में खराश और लगातार सिरदर्द भी मंकीपॉक्स के लक्षण हो सकते हैं. ये लक्षण आमतौर पर बुखार और अन्य शरीर के लक्षणों के साथ मिलकर गंभीरता बढ़ाते हैं.
मंकीपॉक्स से बचाव के उपाय
मंकीपॉक्स के संपर्क में आए व्यक्ति से बचने के लिए हाथों की सफाई, मास्क का उपयोग और उचित शारीरिक दूरी बनाए रखना जरूर है. यह ऐहतियात बरतना जरुरी है. इससे इस बीमारी से बचा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें – मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश के बाद राहुल ने भी योगी सरकार को घेरा, भाजपा को Rule Of Law पर विश्वास नहीं
The post भारत में मंकीपॉक्स की एंट्री, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिये जांच के निर्देश appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?