राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में कहा, हम जाति-धर्म की राजनीति नहीं करते

Jammu/Kashmir : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भाजपा कभी जाति-धर्म की राजनीति नहीं करती और सभी धर्मों के प्रति समान नजरिया रखती है. जम्मू-कश्मीर के रामबन विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा,हम कभी जाति और धर्म की राजनीति नहीं करते. हम न्याय और […] The post राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में कहा, हम जाति-धर्म की राजनीति नहीं करते appeared first on lagatar.in.

Sep 9, 2024 - 05:30
 0  4
राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में कहा, हम जाति-धर्म की राजनीति नहीं करते

Jammu/Kashmir : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भाजपा कभी जाति-धर्म की राजनीति नहीं करती और सभी धर्मों के प्रति समान नजरिया रखती है. जम्मू-कश्मीर के रामबन विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा,हम कभी जाति और धर्म की राजनीति नहीं करते. हम न्याय और मानवता की राजनीति करते हैं. इसका उदाहरण चाहिए तो हमारी सरकार की योजनाओं को देख लीजिए. हमने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. किसी भी धर्म के लोग, चाहे हिंदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई या यहूदी – जो भी भारत की धरती पर रहते है – हमने सभी को एक परिवार के रूप में देखा है और सभी को भाई के रूप में माना है. वे यहां भाजपा उम्मीदवार राकेश सिंह ठाकुर के लिए वोट मांगने पहुंचे थे,

PoK के निवासियों को भारत में शामिल होना चाहिए

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) के निवासियों को भारत में शामिल होना चाहिए, हम उन्हें अपना मानते हैं.  उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को आतंकियों के लिए सहानुभूति है. मैंने सुना कि उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अफजल गुरु को फांसी नहीं दी जानी चाहिए थी.  मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या अफजल गुरु को माला पहनाई जानी चाहिए थी?

पीडीपी अलगाववादियों के प्रति सहानुभूति रखती थी

राजनाथ सिंह ने भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार का जिक्र करते हुए कहा, महबूबा के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान, हमने नाबालिगों और निर्दोष लोगों के खिलाफ मामले वापस ले लिये थे. लेकिन समस्या यह थी कि पीडीपी अलगाववादियों के प्रति सहानुभूति रखती थी. मैं हमेशा उनसे जमीनी हालात को नियंत्रण में लाने के लिए कहता था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकीं. जम्मू-कश्मीर के लोग भारत के स्वतंत्र नागरिक हैं और उन्हें शांति तथा समृद्धि का अधिकार है.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह पहली बार रामबन आये हैं, लेकिन लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है. उन्होंने कहा, मैं आप सभी का अभिवादन करता हूं.

10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं

10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पूरा देश इस चुनाव के नतीजों पर नजर रख रहा है. मैं हाल ही में अमेरिका गया था और वहां प्रवासी भारतीयों ने मुझसे पूछा कि इन चुनावों में क्या होगा. मैंने उनसे कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा, भाजपा को यहां सरकार बनाने का मौका दीजिए और हम 10 साल में इस जगह की सूरत बदल देंगे. हमने पिछले 10 साल में जमीनी हालात पहले ही बदल दिये हैं. यहां तक ​​कि कश्मीर में ताजिया (मुहर्रम) जुलूस की भी इजाजत नहीं थी और हमने यह जुलूस निकाला.

पाकिस्तान को आतंकवाद का सहारा लेना बंद कर देना चाहिए

राजनाथ सिंह ने बनिहाल में भी सभा की.  यहां भाजपा उम्मीदवार मोहम्मद सलीम भट के लिए वोट मांगे.यहां  कहा कि हम किसी भी हालत में आतंकवादी गतिविधियों को स्वीकार नहीं करेंगे. कुछ लोग पाकिस्तान के साथ बातचीत की बात करते हैं. मैं कहता हूं कि पाकिस्तान को एक काम करना चाहिए, आतंकवाद का सहारा लेना बंद कर देना चाहिए. हमारे साथ बेहतर संबंध कौन नहीं चाहेगा.  हम बेहतर संबंध बनाना चाहते हैं, लेकिन पहले उन्हें आतंकवाद बंद करना होगा, उसके बाद हम बात करेंगे.

The post राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में कहा, हम जाति-धर्म की राजनीति नहीं करते appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow