रामलला ने पीतांबर धारण किये, अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव शुरू, 25 लाख से ज्यादा दीपक हुए प्रज्वलित

Ayodhya :   अयोध्या नगरी ने दीपावली पर्व को लेकर पर बुधवार को इतिहास रच दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राम की नगरी अयोध्या स्थित सरयू तट 25 लाख से भी अधिक दीयों से जगमगा उठे. इसी क्रम में राम की पैड़ी पर दीयों का जलना शुरू हो गया.  बता दें कि राममंदिर […] The post रामलला ने पीतांबर धारण किये, अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव शुरू, 25 लाख से ज्यादा दीपक हुए प्रज्वलित appeared first on lagatar.in.

Oct 31, 2024 - 05:30
 0  3
रामलला ने पीतांबर धारण किये, अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव शुरू, 25 लाख से ज्यादा दीपक हुए प्रज्वलित

Ayodhya :   अयोध्या नगरी ने दीपावली पर्व को लेकर पर बुधवार को इतिहास रच दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राम की नगरी अयोध्या स्थित सरयू तट 25 लाख से भी अधिक दीयों से जगमगा उठे. इसी क्रम में राम की पैड़ी पर दीयों का जलना शुरू हो गया.  बता दें कि राममंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में दिवाली का भव्य आयोजन किया जा रहा है.  राममंदिर में पहली दिवाली पर रामलला ने पीतांबर धारण किये. पीले रंग के सिल्क की धोती और वस्त्र से रामलला का शृंगार किया गया है. पीले रंग के सिल्क के वस्त्र पर रेशमी कढ़ाई के साथ ही सोने और चांदी के तारों की कढ़ाई भी गयी है.

गुरुवार को दिवाली होने की वजह से भी रामलला पीले वस्त्रों में दर्शन देंगे . दिवाली के अवसर पर  रामपथ पर देश भर आये कलाकारों ने मंचन किया.  राम कथा पार्क पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान का राज्याभिषेक किया. राम की पैड़ी पर ही सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए.

1100 अर्चकों ने एक साथ मां सरयू की आरती उतारी

1100 अर्चकों ने एक साथ मां सरयू की आरती उतारी. आतिशबाजी का विशेष शो का आयोजन किया गया. पहली बार 500 ड्रोन के साथ विशेष शो और फ्लेम शो का भी दर्शन आनंद ले सकेंगे. मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा, दीपोत्सव ऐतिहासिक है. हम सबके आराध्य श्रीरामलला 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अपने धाम में विराजमान हुए हैं. 500 वर्ष बाद धर्मधरा अयोध्या धाम में श्री रामलला की पावन जन्मभूमि पर बने उनके भव्य-दिव्य मंदिर में भी हजारों दीप प्रज्वलित होंगे. आइए, इस महापर्व में सहभाग कर सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा का उत्सव मनायें. भगवान श्री राम के आगमन पर श्री अयोध्या धाम के दीपों के साथ अपने घरों में भी आत्मीयता और समता का दीपक अवश्य प्रज्वलित करें. जय जय श्री राम.

The post रामलला ने पीतांबर धारण किये, अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव शुरू, 25 लाख से ज्यादा दीपक हुए प्रज्वलित appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow