योगी महाकुंभ व औरंगजेब को लेकर विपक्ष पर बरसे, कहा, धर्मांध शासक की तारीफ करने वाले को यूपी भेजो, इलाज कर देंगे
Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानपरिषद में आज बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ और औरंगजेब को लेकर विपक्षी दलों पर हल्ला बोला. सीएम योगी ने कहा, पूरी दुनिया महाकुंभ की तारीफ कर रही है पर कुछ लोग ऐसे ही आरोप लगा रहे हैं. कहा कि महाकुंभ ऐसा पहला आयोजन है, जिसे दुनिया भर के […]

Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानपरिषद में आज बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ और औरंगजेब को लेकर विपक्षी दलों पर हल्ला बोला. सीएम योगी ने कहा, पूरी दुनिया महाकुंभ की तारीफ कर रही है पर कुछ लोग ऐसे ही आरोप लगा रहे हैं. कहा कि महाकुंभ ऐसा पहला आयोजन है, जिसे दुनिया भर के मीडिया ने सराहना की है. महाकुंभ के भव्य आयोजन में जिसकी भी सहभागिता रही होगी, उसकी चर्चा वही कर पायेगा.
#WATCH | Lucknow: On Samajwadi party MLA Abu Azmi’s statement on Aurangzeb, which he later withdrew, UP CM Yogi Adityanath says, ” Remove that person from (Samajwadi) party and send him to UP, we will do his treatment. The person who feels ashamed about the heritage of… pic.twitter.com/SHXClYoyaz
— ANI (@ANI) March 5, 2025
दुर्भाग्य है कि वे (सपा) औरंगजेब को आदर्श मान रहे हैं
विधानपरिषद में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के विधायक(महाराष्ट्र) अबू आजमी दवारा औरंगजेब की तारीफ वाले बयान पर पार्टी को घेरा. कहा कि भारत की विरासत को कोसना समाजवादी पार्टी की आदत है. दुर्भाग्य है कि वे (सपा) औरंगजेब को आदर्श मान रहे हैं. उदाहरण दिया कि औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है…खुदा करे ऐसा कमबख्त(औलाद) किसी को पैदा न हो. उसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा. एक एक बूंद के लिए तरसा कर रखा. कहा कि औरंगजेब की तारीफ करने वालों को शाहजहां को पढ़ना चाहिए.
उस कमबख्त(अबू आजमी) को पार्टी से निकालो, यूपी भेज दो
सीएम योगी ने हमलावर होते हुए कहा, भारत पर हमला करने वाला धर्मांध और दुर्दांत शासक को समाजवादी पार्टी आदर्श मानती है. कहा कि कोई सभ्य मुसलमान भी अपने पुत्र का नाम औरंगजेब नहीं रखता है. औरंगेजब को कोसते हुए उसने(शाहजहां) लिखा कि तुमसे अच्छा तो हिंदू है जो जीते जी तो अपने मां-बाप की सेवा करता है और मरने के बाद उनका तर्पण करता है. उस कमबख्त(अबू आजमी) को पार्टी से निकालो. उसे यूपी भेज दो. उसका उपचार हम करवा देंगे. योगी आदित्यनाथ ने कहा, जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गर्व करने के बजाय लज्जा महसूस करता है और औरंगज़ेब को अपना नायक कहता है, क्या उसे हमारे देश में रहने का अधिकार होना चाहिए? समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए. उसके बयान का खंडन क्यों नहीं किया?
यह पहला आयोजन, जिसे दुनियाभर के मीडिया में सराहना मिली
महाकुंभ को लेकर कहा, श्रीमदभगवदगीता में इस बात का उल्लेख किया गया है मुझे जो जिस रूप में स्मरण करता है, मैं उसी रूप में उसे दिखाई देता हूं. मुझे लगता है कि जिसकी जैसी दृष्टि थी. उसको वैसी ही सृष्टि प्रयागराज में देखने को मिली. कहा कि यह पहला आयोजन है, जिसे दुनियाभर के मीडिया में सराहना मिली है. वॉल स्ट्रीट जनरल, बीबीसी, एक्सप्रेस, ट्रिब्यून, रॉयटर्स, द गार्डियन सीएनएन..सभी ने महाकुंभ की तारीफ की है.
काशी सबको गले लगाना जानती है
सीएम योगी ने शिव की नगरी काशी को लेकर कहा, 13 जनवरी से लेकर 27-28 फरवरी तक पूरे महाकुंभ 5 लाख से 25 लाख तक श्रद्धालु काशी में हर दिन दर्शन करते थे. कहा कि काशी के लोगों का धैर्य अभिनंदन का पात्र है. उन्होंने 150 दिनों तक आने जाने के साधन बंद रहने पर भी धैर्य के साथ लोगों का सत्कार किया. काशी सबको गले लगाना जानता है.
भीड़ ने अपने अच्छे व्यवहार से दुनिया को आकर्षित किया
सीएम योगी ने आलोचक सुधीश पचौरी का जिक्र किया. कहा, न तो वे संघ विचारधारा के है, न ही भाजपा से उनका कोई संबध हैं. बल्कि वे हमारे आलोचक हैं. उन्होंने महाकुंभ पर लिखा कि समाज अपने अनुभवों में जीता है.लिखा कि 45 दिनों में हर दिन एक से डेढ़ करोड़ की संख्या में लोग आते रहे और संगम में आस्था की डुबकी लगाते रहे. उतनी ही शांति से वापस जाती भीड़ ने अपने अच्छे व्यवहार से दुनिया को आकर्षित किया.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






