केजरीवाल 100 कमांडो के साथ बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर में विपश्यना करने पंजाब पहुंचे, भाजपा, कांग्रेस ने कहा, यह कैसी शांति की खोज
NewDelhi : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपश्यना साधना करने पंजाब पहुंचे हैं. लेकिन उनकी पंजाब यात्रा विवादों में घिर गयी है. दरअसल केजरीवाल जैमर से लैस पंजाब पुलिस के 100 से ज्यादा कमांडो के साथ बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर में होशियारपुर पहुंचे. भाजपा, कांग्रेस सहित शिअद ने केजरीवाल पर हल्ला बोल दिया. दिल्ली सरकार […]

NewDelhi : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपश्यना साधना करने पंजाब पहुंचे हैं. लेकिन उनकी पंजाब यात्रा विवादों में घिर गयी है. दरअसल केजरीवाल जैमर से लैस पंजाब पुलिस के 100 से ज्यादा कमांडो के साथ बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर में होशियारपुर पहुंचे. भाजपा, कांग्रेस सहित शिअद ने केजरीवाल पर हल्ला बोल दिया. दिल्ली सरकार में मंत्री और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि 50 गाड़ियों के काफिले और 100 से ज्यादा कमांडो के साथ एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, लैंड क्रूजर के साथ कौन सी विश्पयना करने केजरीवाल पंजाब गये हैं.
#WATCH | Delhi | On his tweet on AAP National Convenor Arvind Kejriwal, Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa says, “… There are cars worth more than Rs 2 crores, fire brigades, ambulances, and more than 100 commandos in his (Arvind Kejriwal’s) convoy for his ‘Vipassana’. What… https://t.co/ShUIDbtaLw pic.twitter.com/vcqaBzDHQG
— ANI (@ANI) March 5, 2025
#WATCH | Delhi: LoP Punjab Assembly Partap Singh Bajwa says, “When this party emerged, they promised to the nation that they would end VIP culture. At the time they (AAP) were going to form a government in Punjab, Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann said that those who demand… pic.twitter.com/PeljFywa9x
— ANI (@ANI) March 5, 2025
#WATCH | Chandigarh | On AAP National Convenor Arvind Kejriwal, Shiromani Akali Dal leader Daljit Singh Cheema says, “… A co-worker of our party was asking what happened that so many police have gone to the jungle today that all the animals and the birds are terrified. Later, I… https://t.co/ShUIDbtaLw pic.twitter.com/lqVr6cCaBJ
— ANI (@ANI) March 5, 2025
होशियारपुर स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में केजरीवाल सपरिवार ध्यान साधना करने पहुंचे
बताया गया है कि पंजाब के होशियारपुर स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में केजरीवाल सपरिवार ध्यान साधना करने पहुंचे हैं. केजरीवाल पर हमलावर होते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, एक वीआईपी महाराज की तरह जो शांति के लिए विपश्यना कर रहे हैं. अगर सत्ता ही उनकी परीक्षा थी तो वे बुरी तरह विफल हो गए हैं. पूछा कि क्या आप 100 गनमैन के बिना विपश्यना नहीं कर सकते? तंज कसा कि यह कौन सी शांति की खोज है विपश्यना के लिए पंजाब के करदाताओं से पैसे लेकर भव्य सुरक्षा परेड की जरूरत होती है क्या? कहा कि इस काफिले में सीएम भगवंत मान भी नहीं हैं.
विपश्यना के बहाने केजरीवाल पंजाब के विधायकों से मिलने गये हैं
सिरसा ने आरोप लगाया कि विपश्यना के बहाने केजरीवाल पंजाब के विधायकों से मिलने गये हैं, ताकि वह भगवंत मान को हटाकर खुद CM बन जायें. कहा कि पंजाब ने बड़े बड़ों की अकड़ निकाल दी है. आज अरविंद केजरीवाल 100 गाड़ियों के काफिले में गये हैं. कल को वे एक गाड़ी के लिए भी तरस जायेंगे
कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने पूछा, केजरीवाल ने पंजाब पुलिस की सुरक्षा लेने के लिए कितना भुगतान किया
बता दें कि भाजपा के साथ कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल(शिअद) ने भी केजरीवाल पर हल्ला बोला है. कांग्रेसी विधायक परगट सिंह ने पूछा कि केजरीवाल ने पंजाब पुलिस की सुरक्षा लेने के लिए कितना भुगतान किया है. उन्होंने कहा, वह यहां ध्यान साधना लगाने आये हैं. लेकिन पंजाब के इतने बड़े काफिले का इस्तेमाल कर वह क्या दिखाना चाहते हैं. यह दिखाता है कि उनके पास आम आदमी का एक ऐसा मॉडल था जो विफल हो चुका था.
भगवंत मान मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिरनहीं हैं, उन्हें विपासना की सबसे ज्यादा जरूरत है
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, जब यह पार्टी अस्तित्व में आयी थी, तब उन्होंने देश से वादा किया था कि वे वीआईपी कल्चर को खत्म करेंगे. जब वे (आप) पंजाब में सरकार बनाने जा रहे थे, तब अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने कहा था कि जो लोग सुरक्षा की मांग करते हैं, उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए. अफसोस की बात है कि कल (अरविंद केजरीवाल के) काफिले में 32 कारें थीं. आज भी पंजाब पुलिस की 80 कमांड केजरीवाल जी की सुरक्षा के लिए कपूरथला हाउस में हैं. भगवंत मान, जो मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं हैं, उन्हें विपासना’ की सबसे ज्यादा जरूरत है. उन्होंने जो कहा था, उसके विपरीत ही सब कुछ किया है.
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो की लाइफस्टाइल वीवीआईपी जैसी : अकाली दल
अकाली दल के नेता दलजीत चीमा ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार हटाने की बात करने वाले केजरीवाल के पास जो शीशमहल है, वैसा भवन तो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पास भी नहीं है. कहा कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो की लाइफस्टाइल वीवीआईपी जैसी है.
आप सांसद स्वाति मालिवाल ने अरविंद केजरीवाल पर हमलावर होते हुए कहा कि जिस पंजाब की जनता ने केजरीवाल जी इतना प्यार दिया, उससे अब उनको डर लगता है को? तंज कसा कि दुनिया को VIP कल्चर पर टोकने वाले केजरीवाल जी आज खुद डोनाल्ड ट्रंप से बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






