भारतीय विदेश सचिव बांग्लादेश पहुंचे, ममता की भाजपा को सलाह, राजनीति मत कीजिए… हम यहां दंगे नहीं चाहते
जो लोग कह रहे हैं कि वे हम पर कब्जा कर लेंगे, मैं उनसे कहती हूं कि स्वस्थ रहें, ठीक रहें. आप कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खायेंगे, ऐसा मत सोचिए. Kolkata : भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री आज सोमवार को बांग्लादेश पहुंचे. बता दें कि शेख हसीना के पतन के बाद यह किसी […]
जो लोग कह रहे हैं कि वे हम पर कब्जा कर लेंगे, मैं उनसे कहती हूं कि स्वस्थ रहें, ठीक रहें. आप कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खायेंगे, ऐसा मत सोचिए.
Kolkata : भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री आज सोमवार को बांग्लादेश पहुंचे. बता दें कि शेख हसीना के पतन के बाद यह किसी भारतीय विदेश सचिव की पहली बांग्लादेश यात्रा है. बांग्लादेश के विदेश मामलों के एडवाइजर मोहम्मद तौहीद हुसैन ने रविवार को कहा था कि बांग्लादेश और भारत के बीच हाल में आये रिश्तों में तनाव को जल्द ही दूर किया जा सकता है.
Foreign Secretary Vikram Misri met Foreign Adviser Md. Touhid Hossain of Bangladesh
(Source – MoFA Bangladesh) pic.twitter.com/6y85KI2Y1A
— ANI (@ANI) December 9, 2024
भारत बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा की चिंता जता चुका है.
विदेश सचिव का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब यूनुस सरकार में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा बढ़ गयी है. भारत कई बार बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए चिंता जता चुका है. कहा जा रहा है कि इस यात्रा में मिस्री हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों को लेकर बांग्लादेश से चर्चा कर सकते हैं.
भारतीय विदेश के बांग्लादेश पहुंचने की खबरों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो ठीक नहीं है. वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा है उपद्रवी दंगे कर रहे हैं. लेकिन हमे ऐसी कोई टिप्पणी नही करनी चाहिए, जिसका यहां असर पड़े
यह उत्तर प्रदेश नहीं है कि मैं आपको बैन कर दूं.
ममता बनर्जी ने कहा, हम यहां दंगे नहीं चाहते. हम शांति चाहते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिये बिना कहा कि यह उत्तर प्रदेश नहीं है कि मैं आपको बैन कर दूं. लेकिन मैं आपसे अपील करती हूं कि सही तरीके से रहिए. कुछ फर्जी वीडियो वायरल किये जा रहे हैं. एक खास राजनीतिक दल(भाजपा) ऐसा कर रहा है. सलाह दी कि राजनीति मत कीजिए. वहां हमारे दोस्तों को नुकसान होगा.
ममता बनर्जी ने कहा, बहुत से लोग दूसरी तरफ(बांग्लादेश) से यहां आना चाहते हैं.
हम विदेश सचिव की मीटिंग पर निर्भर हैं
ममता बनर्जी ने कहा, वहां(बॉर्डर) बीएसएफ निगरानी कर रही है. हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. बॉर्डर हमारी चिंता का विषय नहीं है. ममता बनर्जी ने अनुरोध किया कि कोई भी ऐसी भड़काऊ बयान न दे. कहा कि हम विदेश सचिव की मीटिंग पर निर्भर हैं. ममता बनर्जी ने कहा, जो लोग कह रहे हैं कि वे हम पर कब्जा कर लेंगे, मैं उनसे कहती हूं कि स्वस्थ रहें, ठीक रहें. आप कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खायेंगे, ऐसा मत सोचिए.
What's Your Reaction?