भारी बारिश से दुमका में लैंड स्लाइडिंग, गिरिडीह में जमीन फटी
Dumka/Giridih : झारखंड में पिछले तीन दिनों से लगाता हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. दुमका में भारी बारिश से मसानजोर पहाड़ पर सोमवार को लैंड स्लाइडिंग की घटना हुई है. इसके चेलते वहां आवागमन ठप हो गया है. सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है. हालांकि, इससे किसी तरह के जान-माल […] The post भारी बारिश से दुमका में लैंड स्लाइडिंग, गिरिडीह में जमीन फटी appeared first on lagatar.in.

Dumka/Giridih : झारखंड में पिछले तीन दिनों से लगाता हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. दुमका में भारी बारिश से मसानजोर पहाड़ पर सोमवार को लैंड स्लाइडिंग की घटना हुई है. इसके चेलते वहां आवागमन ठप हो गया है. सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है. हालांकि, इससे किसी तरह के जान-माल का नुकसान होने की सूचना नहीं है. सिर्फ दो दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं. लैंड स्लाइडिंग रानीश्वर के बांसकुली मसलिया सड़क के पास हुई है. इसके कारण बांसकुली-मसलिया सड़क पर आवागम ठप हो गया है.
गिरिडीह में तेज बारिश से जमीन धंसी
गिरिडीह में भारी बारिश से बनियाडीह-कबरीबाद सड़क के किनारे तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई. वहां जमीन में दरार पड़ गई है. इसके चलते आसपास के इलाके में अफसरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि अवैध खनन के कारण जमीन धंस गई और वहां बड़ा गोफ बन गया है. यह इलाका सीसीएल के अंतर्गत आता है. सीसीएल प्रबंधन ने अपने अधिकारियों को गोफ भरने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें :
गिरिडीह में धंसी जमीन
The post भारी बारिश से दुमका में लैंड स्लाइडिंग, गिरिडीह में जमीन फटी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






