मंईयां सम्मान योजना बनी अपमान योजना : बाबूलाल मरांडी
Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यलक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना मंईयां अपमान योजना बन गई है. पिछले 5 साल से महिलाओं को सिर्फ ठगने वाले हेमंत सोरेन ने चुनाव नजदीक आते देख दिखावे की राजनीति के चलते मंईयां सम्मान योजना चालू तो की, लेकिन मंईयां सम्मान योजना, मंईयां अपमान योजना बनकर सामने आ […] The post मंईयां सम्मान योजना बनी अपमान योजना : बाबूलाल मरांडी appeared first on lagatar.in.
Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यलक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना मंईयां अपमान योजना बन गई है. पिछले 5 साल से महिलाओं को सिर्फ ठगने वाले हेमंत सोरेन ने चुनाव नजदीक आते देख दिखावे की राजनीति के चलते मंईयां सम्मान योजना चालू तो की, लेकिन मंईयां सम्मान योजना, मंईयां अपमान योजना बनकर सामने आ रही है. प्रदेश में आए दिन मंईयां सम्मान योजना के नाम पर चल रही ठगी का खुलासा हो रहा है. कहा कि कभी फॉर्म के नाम पर पैसा लिया जा रहा है तो कभी लिस्ट में नाम चढ़ाने के नाम पर, तो कभी खाते में पैसा भेजने के लिए भी पैसे लिये जा रहे हैं.
कहा कि माताओं-बहनों का अपमान करना झामुमो-कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है. इसी को आगे बढ़ाते हुए हेमंत सरकार हर वह कदम उठा रही है, जिससे महिलाओं का अपमान किया जा सके. माताओं-बहनों को ठगा जा सके. उनके अधिकारों को छीना जा सके और उनके मान सम्मान अभिमान पर ठेस पहुंचाया जा सके. अब परिवर्तन की बेला आ गई है. माताओं बहनों के नाम पर योजनाएं चलाकर पैसे वसूलने के आपके इरादों को भी जनता ने समझ लिया है, जिसका परिणाम आगामी चुनाव में आपको देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें – नायब सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के CM के रूप में ली शपथ, 13 मंत्रियों ने भी ली पद की शपथ
The post मंईयां सम्मान योजना बनी अपमान योजना : बाबूलाल मरांडी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?