मगध व आम्रपाली कोल परियोजना भाड़ा बढ़ाने के नाम पर हुआ आंदोलन, कमिटी बनते ही अवैध वसूली जोरों पर

Latehar/Chatra: सीसीएल द्वारा संचालित मगध और आम्रपाली कोल परियोजना में इन दिनों कुछ कमिटी बनाकर एसोसिएशन संगठन के लोगों के द्वारा अवैध वसूली किया जा रहा. गाड़ियों का फॉर्मेट दिलाने के अवैध वसूली किया जा रहा है. बालूमाथ ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि दो माह पूर्व बालूमाथ प्रखंड के […] The post मगध व आम्रपाली कोल परियोजना भाड़ा बढ़ाने के नाम पर हुआ आंदोलन, कमिटी बनते ही अवैध वसूली जोरों पर appeared first on lagatar.in.

Oct 4, 2024 - 17:30
 0  1
मगध व आम्रपाली कोल परियोजना भाड़ा बढ़ाने के नाम पर हुआ आंदोलन, कमिटी बनते ही अवैध वसूली जोरों पर

Latehar/Chatra: सीसीएल द्वारा संचालित मगध और आम्रपाली कोल परियोजना में इन दिनों कुछ कमिटी बनाकर एसोसिएशन संगठन के लोगों के द्वारा अवैध वसूली किया जा रहा. गाड़ियों का फॉर्मेट दिलाने के अवैध वसूली किया जा रहा है. बालूमाथ ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि दो माह पूर्व बालूमाथ प्रखंड के उप-प्रमुख और मगध कोलयरी के विस्थापित नेता कामेश्वर राम के नेतृत्व में ट्रकों के भाड़ा वृद्धि को लेकर एक आंदोलन किया गया था. जिसमें बालूमाथ, सेरेगड़ा, आरा, चमातू, चंदवा, चतरा, लातेहार,चतरा समेत कई स्थानों के ट्रक ऑनर शामिल हुए थे. इसके अलावा इस आंदोलन में शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम,पांकी विधायक शशि भूषण मेहता, सिमरिया विधायक किशुन दास समेत कई नेता आंदोलन स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया था. उसके बाद ट्रक के भाड़ा की वृद्धि की गई. साथ ही सभी जगहों के ट्रकों को फॉर्मेट देने का कोटा तय किया गया और सही रूप से संचालन करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. जिसके अध्यक्ष कामेश्वर राम बनाए गए.

इसे भी पढ़ें – कांटाटोली फ्लाईओवर आम लोगों के लिए खुला, CM हेमंत ने हरमू रोड फ्लाईओवर की दी सौगात

15 लाख रुपए की वसूली की गई

कमिटी के नियमानुसार, एक महीने तक सब कुछ सामान्य तरीके से चला. इस दौरान कमिटी के नेता कामेश्वर द्वारा प्रत्येक ट्रक मालिक से 500 रुपये की अवैध उगाही की गई, जो उगाही की राशि लगभग 15 लाख रुपए बताई जाती है. वहीं चमातू के कामेश्वर राम राजेश राम, सत्यनारायण साव, त्रिवेणी साव, मुकेश साव (सीसीएल कर्मी) विजय साहू, खुशियाल साहू, मुकेश राम समेत कई लोगों ने सभी जगह का फॉर्मेट बांटने का जिम्मा लिया और इन लोगों द्वारा स्थानीय ट्रकों को फॉर्मेट नहीं देकर बिहार, बंगाल और दूसरे राज्य के ट्रकों के बीच एक हजार से दो हजार तक लेकर फॉर्मेट बेचना शुरू कर दिया. ट्रक मालिकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक दिन में इन लोगों द्वारा 150 से 200 ट्रको कों का फॉर्मेट पैसे लेकर दिया जा रहा है.

डेढ़ से दो लाख प्रत्येक दिन अवैध उगाही की जा रही है

डेढ़ से दो लाख प्रत्येक दिन अवैध उगाही की जा रही है और बालूमाथ समेत आंदोलन में शामिल सभी ग्राम के ट्रक ऑनर को फॉर्मेट नहीं उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिसे लेकर कई ट्रक मालिक ने विरोध किया. इसे लेकर पिछले सप्ताह बालूमाथ ट्रक ओनर पिंटू सोनी ने बालूमाथ थाना को आवेदन देकर कहा कि हम बिना पैसा दिए हुए ही फॉर्मेट एलाऊ करा लिया था. इसी बीच खुशियाल साहू आकर पैसे की मांग करने लगा और पैसा नहीं देने पर हाथ से लूट कर फॉर्मेट को फाड़ दिया और कहा कि जिस किसी ट्रक को फॉर्मेट लेना होगा तो 2000 प्रति ट्रक रंगदारी के रूप में कमेटी को देना होगा. हम लोग यह रंगदारी कामेश्वर राम के कहने पर वसूल रहे हैं. मेरे द्वारा विरोध करने पर खुशियाल साव समेत चार पांच अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इधर फॉर्मेट एलाव को लेकर तीन दिन पूर्व भी सेरेगड़ा के ट्रक ऑनर एवं चमातू के लोगों के बीच में जमकर मारपीट हुई थी. इसके बाद अमरवाड़ीह पिकेट प्रभारी चमातू ग्राम पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच समझौता कर दिया था. बहरहाल जो भी हो समय रहते मगध कोलयरी हो या आम्रपाली परियोजना में भी फॉर्मेट के नाम पर और कोटा के नाम पर रंगदारी और सीसीएल की पर्ची के माध्यम से तथाकथित कुछ पुराने कमिटी द्वारा वसूली करने की जुगाड़ के साथ शुरू हो जाने की तैयारी हो रही है. अगर इनपर रोक नहीं लगायी जाती है तो कभी भी खूनी संघर्ष की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें –लातेहार : एक लाख रुपए का इनामी माओवादी गिरफ्तार

The post मगध व आम्रपाली कोल परियोजना भाड़ा बढ़ाने के नाम पर हुआ आंदोलन, कमिटी बनते ही अवैध वसूली जोरों पर appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow