मध्य प्रदेश : दबंगों ने दो महिलाओं को जमीन में जिंदा गाड़ने का प्रयास किया, बचाई गयी
Bhopal : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दबंगों ने दो महिलाओं को जमीन में जिंदा गाड़ने का प्रयास किया किया गया. खबरों के अनुसार दोनों महिलाओं पर मुरुम डाल कर उन्हें जिंदा जमीन में दफन करने की कोशिश की गयी. इसका वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कि दो महिलाएं […] The post मध्य प्रदेश : दबंगों ने दो महिलाओं को जमीन में जिंदा गाड़ने का प्रयास किया, बचाई गयी appeared first on lagatar.in.
Bhopal : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दबंगों ने दो महिलाओं को जमीन में जिंदा गाड़ने का प्रयास किया किया गया. खबरों के अनुसार दोनों महिलाओं पर मुरुम डाल कर उन्हें जिंदा जमीन में दफन करने की कोशिश की गयी. इसका वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कि दो महिलाएं जमीन के नीचे कमर तक धंसी हुई हैं. ट्रक से इन महिलाओं पर मुरुम डाला जा रहा है. पुलिस ने रविवार को जानकारी दी कि घटना रीवा जिले की है. दोनों महिलाएं अपनी जमीन पर सड़क निर्माण का विरोध कर रही थीं.
BJP का जंगलराज
मध्य प्रदेश के रीवा से मानवता को शर्मसार करता एक वीडियो सामने आया है।
यहां जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने दो महिलाओं को जिंदा जमीन में गाड़ने की कोशिश की।
ये वीडियो BJP सरकार में लचर कानून व्यवस्था और महिला विरोधी सोच का एक और सबूत है।
इस घटना ने फिर साबित कर… pic.twitter.com/7rdbGRAM5d
— Congress (@INCIndia) July 21, 2024
#WATCH | Rewa, Madhya Pradesh: On Rewa incident, DIG Rewa Saket Prakash Pandey says, “There is a family dispute regarding land in one Pandey family. The father-in-law of the complainant was building a route in the field… Pebbles were being removed from a dumper and both the… pic.twitter.com/WwMYnPG4F6
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 21, 2024
ममता पांडे और आशा पांडे नाम की महिलाएं सड़क निर्माण का विरोध कर रही थीं
इस मामले में केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार रीवा जिले के मंगावा थाना क्षेत्र स्थित हिनोता जोरोट गांव की घटना है. इस घटना के संबंध में एएसपी विवेक लाल ने कहा कि ममता पांडे और आशा पांडे नाम की महिलाएं सड़क निर्माण का विरोध कर रही थीं. इस पर दबंगों ने उन्हें उसी जमीन में आधा गाड़ दिया. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. महिलाओं को वहीं से निकाला गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.
हिनौता गांव में दो पक्षों के बीच कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हिनौता गांव में दो पक्षों के बीच कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को राजेश सिंह नाम का एक शख्स अपनी जेसीबी और मुरुम से भरा डंपर लेकर इस जमीन पर सड़क निर्माण करने पहुंच. लेकिन आशा पांडे और ममता पांडे ने उस जमीन पर मालिकाना हक जताते हुए विरोध किया. इस पर राजेश सिंह के साथ आये कुछ दबंगों ने महिलाओं के साथ मारपीट की और फिर मुरुम डालकर उन्हें जिंदा ही जमीन में दफन कर देने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि एक महिला पर मुरुम डालने की वजह से वह सिर तक जमीन में दफन हो गयी और दूसरी महिला कमर तक धंस गयी. बड़ी मुश्किल से दोनों महिलाओं को जमीन के अंदर से निकाला गया.
यह घटना काफी शर्मनाक है : कांग्रेस
इस घटना को लेकर भोपाल कांग्रेस ने ऐक्स पर इस वारदात का एक वीडियो ट्वीट किया है. कहा कि भाजपा के 20 साल के कुशासन का नतीजा है कि हर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यह वायरल वीडियो रीवा जिले के एक गांव का है जहां बदमाशों ने महिलाओं की हत्या करने की कोशिश की है. मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा शून्य है. यह घटना काफी शर्मनाक है.
The post मध्य प्रदेश : दबंगों ने दो महिलाओं को जमीन में जिंदा गाड़ने का प्रयास किया, बचाई गयी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?