लोकसभा : लिख के ले लो, गुजरात में इस बार हरा देंगे, राहुल गांधी पीएम मोदी पर हुए हमलावर…
राहुल गांधी ने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या ने भाजपा को मैसेज दिया. New Delhi : इस बार गुजरात में आपको हरायेंगे. लिख के ले लो आपको इस बार गुजरात में हरायेंगे. राहुल गांधी ने आज लोकसभा में मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए यह बात कही. राहुल गांधी ने आरोप लगाया […]
#WATCH | Speaking on the Agniveer scheme for entry into Armed Forces, LoP Lok Sabha Rahul Gandhi says, “One Agniveer lost his life in a landmine blast but he is not called a ‘martyr’… ‘Agniveer’ is a use & throw labourer…” pic.twitter.com/9mItAlHS72
— ANI (@ANI) July 1, 2024
#WATCH | Leader of Opposition in Lok Sabha, Rahul Gandhi says, “Abhayamudra is the symbol of Congress…The Abhayamudra is the gesture of fearlessness, is the gesture of reassurance and safety, which dispels fear and accords divine protection and bliss in Hinduism, Islam,… pic.twitter.com/ZTIVAOduRb
— ANI (@ANI) July 1, 2024
राहुल ने कहा, अयोध्या में एयरपोर्ट बना, जमीन छीन ली गयी
लोगों को सड़क पर ला दिया गया, अयोध्या की जनता को दुख हुआ
रात आठ बजे भगवान का मैसेज आया होगा
राहुल गांधी ने कहा कि पता नहीं क्या ट्यूनिंग हो गयी इनकी भगवान से. रात आठ बजे भगवान का मैसेज आया होगा, मोदीजी नोटबंदी कर दीजिए. डायरेक्ट ऊपर से आया मैसेज खटाक. खटाखट खटाखट ऑर्डर आते हैं. इस पर स्पीकर ने कहा कि पीएम नेता सदन होते हैं, हमें इनका सम्मान करना चाहिए. राहुल ने कहा कि मैं सम्मान करता हूं, ये मैं नहीं कह रहा, इनके शब्द हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के लिए पहली बार किसी राज्य से स्टेटहुड छिना गया. जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा छिना गया. उन्होंने मणिपुर का मुद्दा उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के लिए ये एग्जिस्ट ही नहीं करता. हम मणिपुर गये और प्रधानमंत्री से यह अपील की कि मणिपुर को बचाइए. उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया
अग्निवीर की शहादत का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी उसे शहीद नहीं कहते
राहुल गांधी ने भगवान शिव की अभय मुद्रा का जिक्र करते हुए कहा , कांग्रेस अभय मुद्रा में है
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उन पर फर्जी मुकदमे कर दिये गये हैं. कहा कि मुझसे ईडी ने पूछताछ की, अफसर भी हैरान थे. इंडिया अलायंस के नेताओं को जेल में डाल दिया गया है. इशारा केजरीवाल, हेमंत सोरेन का जिक्र कर रहे थे. कहा कि ओबीसी-एससी-एसटी की बात करने वालों पर मुकदमे किये जा रहे हैं. राहुल गांधी ने भगवान शिव की अभय मुद्रा का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस अभय मुद्रा में है. उन्होंने अलग-अलग धर्मों का जिक्र करते हुए कहा कि इनमें भी अभय मुद्रा दिखाई देती है.
सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा, आप हिन्दू हो ही नहीं
राहुल ने कहा कि अभय मुद्रा का अर्थ है,डरो मत, डराओ मत. उन्होंने कहा कि भगवान शिव, गुरू नानक, ईसा मसीह, भगवान बुद्ध और भगवान महावीर ने भी अभयमुद्रा का संकेत पूरी दुनिया को दिया है और साफ संदेश दिया है कि डरना और डराना मना है.लेकिन सत्ताधारी दल के लोग डराने और हिंसा फैलाते. राहुल ने कहा,जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, 24 घंटे हिंसा-हिंसा, असत्य-असत्य कहते हैं. वे लोग हिन्दू नहीं हो सकते. उन्होंने सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा, आप हिन्दू हो ही नहीं क्योंकि हिन्दू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़ा रहना चाहिए.
राहुल गांधी ने भगवान शिव को अपने लिए प्रेरणा बताते हुए कहा कि उनसे विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष की प्रेरणा मिली. उनके बाएं हाथ में त्रिशूल का मतलब अहिंसा है. भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनके लिए सिर्फ सत्ता मायने रखती है. राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान भगवान शंकर की तस्वीर लहराई. स्पीकर ओम बिरला ने उनको टोका. राहुल गांधी ने कहा कि सदन में हम शिवजी की तस्वीर भी नहीं दिखा सकते, आप मुझे रोक रहे हैं .
राहुल गांधी ने कहा, मोदीजी से हाथ मिलाते समय आप झुकते हैं
ओम बिरला के स्पीकर चुने जाने का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब आप स्पीकर चुने गये थे, मैं भी आपको आसन तक लेकर गया था. उन्होंने कहा कि आप मुझसे हाथ मिलाते समय सीधे रहते हैं, मोदीजी से हाथ मिलाते समय झुकते हैं. अमित शाह ने इसे आसन का अपमान करार दिया. ओम बिरला ने जवाब दिया कि हमारे संस्कार हैं कि बड़ों के सामने झुकना चाहिए और बराबर के लोगों से कैसे मिलना है. इस पर राहुल गांधी ने कहा, आप सदन के कस्टोडियन हैं, आपसे बड़ा कोई नहीं है.
What's Your Reaction?