मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, मोदी सरकार ने एससी-एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग की छात्रवृत्तियां छीनी
NewDelhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि देश के एससी, एसटी और अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्तियां छीन ली गयी है. यह शर्मनाक है. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि सभी छात्रवृत्ति में मोदी सरकार ने लाभार्थियों की संख्या में भारी कटौती तो की है. इसके अलावा औसतम […]

NewDelhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि देश के एससी, एसटी और अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्तियां छीन ली गयी है. यह शर्मनाक है. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि सभी छात्रवृत्ति में मोदी सरकार ने लाभार्थियों की संख्या में भारी कटौती तो की है. इसके अलावा औसतम साल-दर-साल 25 फीसदी राशि भी कम खर्च की गयी है.
.@narendramodi जी,
देश के SC, ST, OBC और Minority वर्ग के युवाओं की छात्रवृत्तियों को आपकी सरकार ने हथियाने का काम किया है।
ये शर्मनाक सरकारी आँकड़े बताते हैं कि सभी वज़ीफों में मोदी सरकार ने लाभार्थियों की भारी कटौती तो की है, साथ ही औसतम साल-दर-साल 25% फंड भी कम ख़र्च किया… pic.twitter.com/JG7cDkkbs8
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 25, 2025
मोदी सरकार में लाभार्थियों की संख्या में साल-दर-साल भारी कटौती
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया. उसमें लिखा कि सरकार ने दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्तियां छीनने का काम किया है.आरोप लगाया कि मोदी सरकार में लाभार्थियों की संख्या में साल-दर-साल भारी कटौती की है. इस मद में फंड भी कम खर्च किया गया.
खड़गे ने अपने पोस्ट में लिखा, जब तक देश के कमजोर वर्ग के छात्रों को अवसर नहीं मिलेगा, उनके हुनर को प्रोत्साहन नहीं मिलेगा, तब तक हम अपने देश के युवाओं के लिए नौकरियां कैसे बढ़ा पायेंगे? आपका(मोदी सरकार) सबका साथ, सबका विकास का नारा, हर दिन कमजोर वर्गों के अरमानों का मजाक उड़ाता है. बता दें कि खड़गे ने कमजोर और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति का डाटा भी साझा किया.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






