महाकुंभ : भगदड़ के बाद स्थिति हो रही सामान्य, संगम पर श्रद्धालुओं का स्नान जारी, 11 बजे के बाद शुरू होगा शाही स्नान
Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ मचने के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है खबर है संगम पर फिर से स्नान आरंभ हो गया है. लोग शांतिपूर्वक स्नान कर रहे हैं. लोगों के सुबह फिर से स्नान करने की वीडियो सामने आया हैं. लोगों ने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान […]
Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ मचने के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है खबर है संगम पर फिर से स्नान आरंभ हो गया है. लोग शांतिपूर्वक स्नान कर रहे हैं. लोगों के सुबह फिर से स्नान करने की वीडियो सामने आया हैं. लोगों ने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान करना जारी रखा है. इसी बीच खबर आयी है कि अखाड़ों के बीच बनी सहमति बन गयी है कि 11 बजे के बाद स्नान फिर शुरू होगा. जानकारी के अनुसार अखाड़ों के संतों से इस संबंध में सीएम योगी ने बातचीत की. इसके बाद अखाड़ों के बीच स्नान के लिए सहमति बनी है. 11 बजे के बाद अखाड़ों के साधु संत क्रमवार तरीके से संगम स्नान के लिए प्रस्थान करेंगे.
#WATCH | Prayagraj | Massive crowd of devotees continue to gather in Mahakumbh area to take holy dip in Triveni waters on Mauni Amavasya
1.75 crore people have taken holy dip today till 6 am; a total of 19.94 crore people have taken holy dip till 28th January, as per UP govt. pic.twitter.com/AsNs81fUa9
— ANI (@ANI) January 29, 2025
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj | President of Akhil Bharatiya Akhara Parishad, Ravindra Puri says, “…Once the crowd reduces, we will proceed to take a holy bath…” pic.twitter.com/BqWqBVkf8J
— ANI (@ANI) January 29, 2025
#WATCH | Prayagraj, UP | Parmarth Niketan Ashram President Swami Chidanand Saraswati says, “As soon as I got to know about the stampede, we informed everyone at our camp that we would not do snan together today. Everyone is asked to take a dip at their nearest Ganga Ghat. We have… pic.twitter.com/nqZVVGEk7g
— ANI (@ANI) January 29, 2025
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Drone captures sea of devotees taking a holy dip at Sangam in Prayagrag on the Mauni Amavasya. #MahaKumbh2025 #MauniAmavasya pic.twitter.com/NUWFAXaseD
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath is constantly monitoring the situation at Mahakumbh. Chief Secretary, DGP, Principal Secretary-Home, CM Office officials and ADG Law and Order are present in the war room set up for Mahakumbh 2025: Chief Minister’s Office pic.twitter.com/4tXGqU3MW8
— ANI (@ANI) January 29, 2025
महाकुंभ में शाही स्नान की अखंड परंपरा नहीं टूटेगी
कहा गया कि महाकुंभ में भगदड़ के बाद भी शाही स्नान की अखंड परंपरा नहीं टूटेगी. स्थिति तेजी से सामान्य होने और महाकुंभ मेलाधिकारी से बातचीत के बाद अखाड़ा परिषद ने शाही स्नान की घोषणा की है. लेकिन पहले की तरह जुलूस नहीं निकलेगा. भगदड़ की घटना के बाद शाही स्नान रद्द करने का ऐलान करने वाले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र गिरी ने जानकारी दी कि प्रशासन से बातचीत हुई है. प्रशासन ने कहा है कि साधु संतों के स्नान वाले घाट धीरे धीरे खाली हो रहे हैं। इसलिए अब स्नान होगा.
आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, आज मैंने हजारों लोगों के साथ भगवती गंगा के तट पर स्नान किया है. लोगों से अपील की कि वो संगम घाट पर स्नान करने की जिद छोड़े. इस समय प्रयागराज में जहां भी गंगा-जमना है वहां आप जहां भी स्नान करेंगे आपको अमृत प्राप्त होगा. आराम से आयें, बच्चों का ध्यान रखें. सुरक्षित रहे.
स्वामी रामभद्राचार्य ने भी लोगों से अपील करते हुएकहा, मैं महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध करता हूं कि आज प्रयागराज में क्षमता से अधिक भीड़ आ गयी है. इसी संगम जाने की जिद छोड़ दें और अपने-अपने पास वाले घाट पर स्नान करें. सब लोग अपनी सुरक्षा में रहे और एक दूसरे की सुरक्षा करें.
दिल्ली से आयी महिला ने कहा कि वह वह पांच जनवरी से महाकुंभ में मौजूद है
संगम त्रिवेणी में आज स्नान कर रही एक महिला ने कहा कि वह दिल्ली से आयी है. वह पांच जनवरी से महाकुंभ में मौजूद है. कहा कि मैं रोज संगम में ही स्नान करती हूं. आज मैंने संगम में 108 डुबकी लगाई. महिला श्रद्धालु ने कहा, बहुत अच्छा प्रशासन है. पुलिस वाले भी बहुत सेवा कर रहे हैं. मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में देर रात भगदड़ मच गयी थी. अब हालात काबू में हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच. संगम पर स्नान जारी है. लोगों से अपील की जा रही है कि वो संगम जाने के बजाय जहां मौजूद है वहीं स्नान करें.
CM योगी की महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद हालातों पर नजर
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद हालातों पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, महाकुंभ-2025, प्रयागराज आये प्रिय श्रद्धालुओं, मां गंगा के जिस घाट के आप पास हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें.जानकारी के अनुसार महाकुंभ में पीपे के पुल पहले बंद कर दिये गये थे. हालांकि, अब भगदड़ की घटना के बाद एक बार फिर पीपा के पुल खोले गये हैं.
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?