महाराष्ट्र चुनाव : भाजपा नेता विनोद तावड़े पर कैश बांटने का आरोप, एफआईआर दर्ज…

आरोप से  इनकार करते हुए विनोद तावड़े ने कहा कि यह महाविकास अघाड़ी की उनके खिलाफ साजिश है. मांग की कि पुलिस और चुनाव आयोग इसकी निष्पक्ष जांच करे. Mumbai :.महाराष्ट्र चुनाव से एक दिन पहले कैश बांटने का आरोप भाजपा नेता, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर लगा है. खबर है कि इस मामले में  […] The post महाराष्ट्र चुनाव : भाजपा नेता विनोद तावड़े पर कैश बांटने का आरोप, एफआईआर दर्ज… appeared first on lagatar.in.

Nov 19, 2024 - 17:30
 0  2
महाराष्ट्र चुनाव :  भाजपा नेता विनोद तावड़े पर कैश बांटने का आरोप, एफआईआर दर्ज…

आरोप से  इनकार करते हुए विनोद तावड़े ने कहा कि यह महाविकास अघाड़ी की उनके खिलाफ साजिश है. मांग की कि पुलिस और चुनाव आयोग इसकी निष्पक्ष जांच करे.

Mumbai :.महाराष्ट्र चुनाव से एक दिन पहले कैश बांटने का आरोप भाजपा नेता, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर लगा है. खबर है कि इस मामले में  चुनाव आयोग ने  लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. तावड़े के अलावा भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गयी  है.

हालांकि इस आरोप से  इनकार करते हुए विनोद तावड़े ने कहा कि यह महाविकास अघाड़ी की उनके खिलाफ साजिश है. उन्होंने मांग की कि पुलिस और चुनाव आयोग इसकी निष्पक्ष जांच करे. कहा कि होटल में सीसीटीवी फुटेज हैं. जांच होने पर सब साफ हो जायेगा. श्री तावड़े ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से मिलने होटल गया था.

बूथ मैनेजमेंट को लेकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग थी

मैंने कुछ गलत नहीं किया. वहां बूथ मैनेजमेंट को लेकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग थी. मैं यह कार्यकर्ताओं को बताने आया था कि वोटिंग के बाद ईवीएम मशीन कैसे सील की जाती हैं. इस बीच हमारे विरोधी पक्ष के कार्यकर्ताओं वहां आ गये कि वहां पैसे बंट रहे हैं.

चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करनी चाहिए

उन्होंने कहा कि यह मुझे और मेरी पार्टी(भाजपा) को बदनाम करने की साजिश है. सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच की जाये. तावड़े ने कहा कि वे 40 साल से पार्टी में हैं. सच्चाई सबको पता है, लेकिन फिर भी चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करनी चाहिए. जानकारी के अनुसार बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने होटल पहुंच कर विनोद तावड़े को घेरा. आरोप लगाया कि पैसे बांटे जा रहे हैं.

बहुजन विकास अघाड़ी चीफ हितेंद्र ठाकुर अपने बेटे क्षितिज ठाकुर से साथ वहां पहुंचे. हितेंद्र ने आरोप लगाया कि विनोद तावड़े 5 करोड़ लेकर यहां पर आये थे. उनके पास से दो डायरियां बरामद की गयी है. हितेंद्र और उनके बेटे दोनों वसई और नालासोपारा से मौजूदा विधायक हैं.

अमित मालवीय ने कहा, सबूत हैं तो EC के पास जायें

इस घटना को लेकर भाजपा IT सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा है कि अगर विपक्ष के पास ऐसे कोई सबूत हैं तो उन्हें चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए. मालवीय ने इस घटना को साजिश करार देते हुए कहा, चुनाव से 24 घंटा पहले नेता अपने बूथ का मैनेजमेंट देखते हैं. कहा कि ऐसा ड्रामा हारने वाले नेता करते हैं, जो इस समय नालासोपारा में हो रहा है. उन्होंने कहा है कि वहां (होटल) में भाजपा संगठन की बैठक चल रही थी.

 

The post महाराष्ट्र चुनाव : भाजपा नेता विनोद तावड़े पर कैश बांटने का आरोप, एफआईआर दर्ज… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow