महाराष्ट्र विधानसभा की 288 व झारखंड की 38 सीटों पर मतदान जारी, पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील
Mumbai : महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन के लिए प्रदेश की सभी 288 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट (नांदेड़) पर हो रहे उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. सभी सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े […] The post महाराष्ट्र विधानसभा की 288 व झारखंड की 38 सीटों पर मतदान जारी, पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील appeared first on lagatar.in.
Mumbai : महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन के लिए प्रदेश की सभी 288 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट (नांदेड़) पर हो रहे उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. सभी सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच झारखंड में भी दूसरे चरण के लिए 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गयी.
बुधवार की सुबह से ही लोगों का मतदान केंद्र पर आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 472 पुरुष और 55 महिला हैं. 14219 मतदान केंद्रों पर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है.
आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर आज मतदान हो रहा है. मैं राज्य के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वह इस प्रक्रिया में उत्साह के साथ भाग लें और लोकतंत्र के इस उत्सव की शोभा बढ़ाएं. इस अवसर पर मैं सभी युवाओं और महिला मतदाताओं से अपील करता हूं आगे आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें.
Defence Minister Rajnath Singh urges Maharashtra, Jharkhand voters to participate in large numbers
Read @ANI Story | https://t.co/MoYh0oQBvV#Maharashtra #AssemblyPolls #Mahayuti #MVA #Jharkhand #Assemblypolls #NDA #INDIA #Secondphase pic.twitter.com/wLPtUFBNAj
— ANI Digital (@ani_digital) November 20, 2024
VIDEO | Maharashtra elections: Indian cricket legend and also the Election Commission of India icon Sachin Tendulkar (@sachin_rt), his wife Anjali Tendulkar, and daughter Sara Tendulkar cast vote in Bandra West, Mumbai. Here’s what he said.
“I would like to appeal people to… pic.twitter.com/AuKwqk4jLv
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2024
#WATCH | Maharashtra: Shiv Sena candidate from Mumba Devi seat, Shaina NC and her daughter Shanaya Munot show their inked fingers after casting their votes for #MaharashtraAssemblyElections2024
Shaina NC says “I want to appeal to my Mumbaikars to come out and cast their votes.… pic.twitter.com/ho49sHV2KZ
— ANI (@ANI) November 20, 2024
राजनाथ सिंह, अमित शाह ने की मताधिकार का प्रयोग करने की अपील
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, मैं महाराष्ट्र के अपने भाइयों-बहनों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करें. मैं खास तौर पर युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान करने जा रहे बहनों-भाइयों से प्रदेश में एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करने का आग्रह करता हूं, जिसके केंद्र में महाराष्ट्र की संस्कृति, प्रदेश की समृद्धि, माताओं-बहनों की सुरक्षा और किसानों की उन्नति हो. सत्ता के लिए सिद्धांतों से समझौता करने वालों और वोटबैंक के लालच में तुष्टीकरण को एजेंडा बनाने वालों को आज अपने वोट की शक्ति से जवाब दें. आज महाराष्ट्र के युवाओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.
अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, “मैं अपने सभी भाइयों और बहनों, खासकर महाराष्ट्र के युवाओं से आग्रह करता हूं कि वह बड़ी संख्या में मतदान करें और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें. हमारे ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने के लिए इस अवसर का लाभ उठाएँ और महाराष्ट्र के निरंतर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. आपके एक वोट में राज्य के भविष्य को आकार देने और इसे 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की शक्ति है. जैसे-जैसे यह दिन बीतता है, लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें.
The post महाराष्ट्र विधानसभा की 288 व झारखंड की 38 सीटों पर मतदान जारी, पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?