रूस ने यूक्रेन के Dnipro शहर में 36 हजार किलोग्राम वजनी ICBM मिसाइलें दागी

Moscow :   रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच एक बड़ी खबर आयी है. रूस ने यूक्रेन के Dnipro शहर पर आज 21 नवंबर को सुबह 5 -7 बजे के बीच ICBM मिसाइलों से जोरदार हमला किया. इस युद्घ में पहली बार इंटरकॉन्टीनेंट बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया है. संभावना जताई गयी है […] The post रूस ने यूक्रेन के Dnipro शहर में 36 हजार किलोग्राम वजनी ICBM मिसाइलें दागी appeared first on lagatar.in.

Nov 21, 2024 - 17:30
 0  1
रूस ने यूक्रेन के Dnipro शहर में 36 हजार किलोग्राम वजनी ICBM मिसाइलें दागी

Moscow :   रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच एक बड़ी खबर आयी है. रूस ने यूक्रेन के Dnipro शहर पर आज 21 नवंबर को सुबह 5 -7 बजे के बीच ICBM मिसाइलों से जोरदार हमला किया. इस युद्घ में पहली बार इंटरकॉन्टीनेंट बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया है. संभावना जताई गयी है कि रूस ने RS-26 Rubezh मिसाइलों का इस्तेमाल किया है, इसे अस्त्राखान(कपुस्तिन यार एयर बेस) इलाके से दागा गया था. यूक्रेन की वायुसेना ने इस रूसी हमले की पुष्टि की है. इस मिसाइल के अलावा किंझल हापरसोनिक और केएच-101 क्रूज मिसाइलों से भी यूक्रेन पर अटैक किया गया है.शहर के महत्वपूर्ण संस्थानों, इमारतों और को नुकसान पहुंचा है. कहा गया कि हमले में गैर-परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया गया है.

बमवर्षक Tu-95MS का इस्तेमाल कर क्रूज मिसाइलें दागी

सूत्रों के अनुसार रूस ने लंबी दूरी के बमवर्षकों Tu-95MS का इस्तेमाल क्रूज मिसाइलों दागी. बमवर्षकों ने वोल्गोग्राड इलाके से उड़ान भरी थी. ताम्बोव इलाके से उड़े MiG-31K फाइटर जेट से किंझल हाइपरसोनिक मिसाइलें दागे जाने की खबर है. यूक्रेन पर मिसाइल हमले के बाद रूस द्वारा दावा किया गया कि रूस के हवाई डिफेंस सिस्टम ने यूक्रेन द्वारा फायर की गयी दो ब्रिटिश स्टॉर्म शैडो मिसाइलों को मार गिराया है

इस मिसाइल की रेंज करीब 6000 किलोमीटर है

यूक्रेन की इंटेलिजेंस ने एक दिन पहले 20 नवंबर दावा किया था है कि रूस अपनी इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल RS-26 Rubezh को दागने की तैयारी में है. मिसाइल कपुस्तिन यार एयर बेस से लॉन्च की जायेगी. इस इलाके को अस्त्रखान भी कहते हैं.
इस मिसाइल का वजन 36 हजार किलोग्राम बताया गया है. इसमें एक साथ 150/300 किलोटन के 4 हथियार लगाए जा सकते हैं. यह मिसाइल Avangard हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल को ले जाने में भी सक्षम है. इस मिसाइल की रेंज करीब 6000 किलोमीटर है. यह मिसाइल 24,500 km/hr की गति से टारगेट की तरफ बढ़ती है.

The post रूस ने यूक्रेन के Dnipro शहर में 36 हजार किलोग्राम वजनी ICBM मिसाइलें दागी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow