मांडविया ने लोकसभा में कहा, विनेश फोगाट मामले में पीटी उषा को उचित कार्रवाई के लिए पीएम का निर्देश
NewDelhi : केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस ओलम्पिक में पहलवान विनेश फोगट को प्रतियोगिता से बाहर किये जाने के मामले में भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) को जरूरी कार्रवाई के लिए कहा है. खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने विनेश फोगाट के मामले में सदन में दिये बयान […] The post मांडविया ने लोकसभा में कहा, विनेश फोगाट मामले में पीटी उषा को उचित कार्रवाई के लिए पीएम का निर्देश appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस ओलम्पिक में पहलवान विनेश फोगट को प्रतियोगिता से बाहर किये जाने के मामले में भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) को जरूरी कार्रवाई के लिए कहा है. खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने विनेश फोगाट के मामले में सदन में दिये बयान में कहा कि आईओए की प्रमुख पीटी उषा पेरिस में ही हैं और प्रधानमंत्री ने उनसे खुद बात की है।. मांडविया के अनुसार, प्रधानमंत्री ने पीटी उषा को कहा है कि वह इस मामले में उचित कार्रवाई करें.
VIDEO | “Indian wrestler Vinesh Phogat was disqualified from Paris Olympics because of being overweight by 100 gm. Vinesh was playing in 50-kg category. As per rules and regulations of UWW, weight of all the athletes across all the categories is measured every morning. Vinesh’s… pic.twitter.com/wx5GAIybd1
— Press Trust of India (@PTI_News) August 7, 2024
ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था
विनेश को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया, विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था. सुबह तक उनका कम से कम रजत पदक पक्का लग रहा था लेकिन अब वह बिना किसी पदक के लौटेंगी.
मांडविया ने कहा कि सरकार ने विनेश फोगाट को सभी प्रकार की खेल सुविधाएं एवं हर स्तर पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराये हैं।. उन्होंने कहा कि विनेश को पेरिस ओलम्पिक के लिए 70 लाख 45 हजार 775 रुपये की सहायता दी गयी है. उनके लिए पर्सनल स्टाफ भी नियुक्त किये गये, जो अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं. बताया कि उनके साथ हंगरी के विख्यात कोच और फिजियो हमेशा रहते हैं.
The post मांडविया ने लोकसभा में कहा, विनेश फोगाट मामले में पीटी उषा को उचित कार्रवाई के लिए पीएम का निर्देश appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?