आतिशी ने दिल्ली सीएम का पदभार संभाला, कहा, भरत जी ने खड़ाऊं रखकर सिंहासन संभाला था…उसी तरह मैं भी संभालूंगी

NewDelhi :  दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि जिस तरह भरत जी ने खड़ाऊं रखकर सिंहासन संभाला, उसी तरह मैं सीएम की कुर्सी संभालूंगी. आतिशी ने सोमवार को सीएम के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया. उन्होंने साफ कर दिया कि भले ही वह अभी सीएम हैं, लेकिन सर्वोच्च स्थान पर अरविंद केजरीवाल […] The post आतिशी ने दिल्ली सीएम का पदभार संभाला, कहा, भरत जी ने खड़ाऊं रखकर सिंहासन संभाला था…उसी तरह मैं भी संभालूंगी appeared first on lagatar.in.

Sep 23, 2024 - 17:30
 0  2
आतिशी ने दिल्ली सीएम का पदभार संभाला,  कहा, भरत जी ने खड़ाऊं रखकर सिंहासन संभाला था…उसी तरह मैं भी संभालूंगी

NewDelhi :  दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि जिस तरह भरत जी ने खड़ाऊं रखकर सिंहासन संभाला, उसी तरह मैं सीएम की कुर्सी संभालूंगी. आतिशी ने सोमवार को सीएम के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया. उन्होंने साफ कर दिया कि भले ही वह अभी सीएम हैं, लेकिन सर्वोच्च स्थान पर अरविंद केजरीवाल ही हैं.  सीएम कार्यालय  में आतिशी ने वह कुर्सी खाली रखी थी, जिस पर कभी अरविंद केजरीवाल बैठते थे. उन्होंने कहा कि यह कुर्सी केजरीवाल की वापसी तक इसी कमरे में रहेगी. इस कुर्सी को केजरीवाल का इंतजार रहेगा.

भाजपा ने केजरीवाल की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी

आतिशी ने अपने मन को राम के भाई भरत की व्यथा से जोड़ते हुए कहा कि  भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर कीचड़ उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ी.  आतिशी  ने कहा, मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. आज मेरी पीड़ा वैसी ही है जैसी भरत की थी जब भगवान राम 14 वर्ष के लिए वनवास गये थे और भरत को कार्यभार संभालना पड़ा था. जैसे भरत ने 14 वर्ष तक भगवान राम की पादुकाएं संभाल कर रखीं और कार्यभार संभाला, वैसे ही अगले चार महीने मैं भी उसी तरह दिल्ली सरकार चलाऊंगी. कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मर्यादा और नैतिकता की मिसाल कायम की है

मुझे उम्मीद है कि दिल्ली की जनता फिर से केजरीवाल को  मुख्यमंत्री चुनेगी

आतिशी  ने कहा, पिछले दो साल से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन पर झूठे मुकदमे लगाये गये, उन्हें गिरफ्तार किया गया और छह महीने के लिए जेल में डाल दिया गया. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जब तक दिल्ली की जनता उनकी ईमानदारी पर भरोसा नहीं जताती, तब तक वे सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया.. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली की जनता उन्हें फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री चुनेगी. तब तक कुर्सी इसी पद पर रहेगी और अरविंद केजरीवाल का इंतजार करेगी. आतिशी का कहना था कि केजरीवाल को छह महीने के लिए जेल में डाला गया. कोर्ट ने भी कहा है कि अरविंद केजरीवाल को एजेंसी(सीबीआई) ने दुर्भावना से गिरफ्तार किया. यह कुर्सी अरविंद केजरीवाल की है.

The post आतिशी ने दिल्ली सीएम का पदभार संभाला, कहा, भरत जी ने खड़ाऊं रखकर सिंहासन संभाला था…उसी तरह मैं भी संभालूंगी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow