जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी बोले…पीएम मोदी के आत्मविश्वास में कमी आ गयी है…

Srinagar :  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,पीएम मोदी के आत्मविश्वास में कमी आ गयी है. आज विपक्ष उनसे जो भी कराना चाहता है, वह करा लेता है. साफ दिखता है कि जो पहले नरेंद्र मोदी थे वो नरेंद्र मोदी आज नहीं बचे हैं. विपक्ष जो भी कराना चाहता है, हम करवाते हैं. वे एक […] The post जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी बोले…पीएम मोदी के आत्मविश्वास में कमी आ गयी है… appeared first on lagatar.in.

Sep 23, 2024 - 17:30
 0  2
जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी बोले…पीएम मोदी के आत्मविश्वास में कमी आ गयी है…

Srinagar :  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,पीएम मोदी के आत्मविश्वास में कमी आ गयी है. आज विपक्ष उनसे जो भी कराना चाहता है, वह करा लेता है. साफ दिखता है कि जो पहले नरेंद्र मोदी थे वो नरेंद्र मोदी आज नहीं बचे हैं. विपक्ष जो भी कराना चाहता है, हम करवाते हैं. वे एक कानून लाते हैं लेकिन जब हम उसके खिलाफ डटकर खड़े होते हैं तो कानून पारित नहीं होता और वे नया कानून ले आते हैं. पहले जो आत्मविश्वास था वह अब ख़त्म हो गया है. हमने नरेंद्र मोदी के मनोविज्ञान को तोड़ दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा भाई को भाई को लड़वाती है.

राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के सुरनकोट में चुनावी सभा में यह कहते हुए भाजपा पर हमला किया.  उन्होंने सुरनकोट में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के उम्मीदवार शाहनवाज चौधरी के लिए वोट मांगे. खबर है कि राहुल गांधी कि श्रीनगर के शाल्टेंग निर्वाचन क्षेत्र में भी रैली होगी. यहां से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा चुनाव लड़ रहे हैं.

 एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश  (यूटी) में बदल दिया गया है

राहुल गांधी ने कहा कि  भारत के इतिहास में पहली बार एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश  (यूटी) में बदल दिया गया है, आपका लोकतांत्रिक अधिकार आपसे छीन लिया गया है. इसलिए हमारी पहली मांग है कि एक बार फिर   कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाये. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए प्रचार अभियान 23 सितंबर, सोमवार को समाप्त  हो रहा है. राज्य में 25 सितंबर को 26 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ  सहित कश्मीर क्षेत्र के श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल जिलों में मतदान होगा. जम्मू-कश्मीर में पहले फेज में 18 सितंबर को मतदान हो चुका है.  दूसरे फेज में 25 सितंबर और आखिरी फेज में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. 8 अक्टूबर को मतगणना होगी.

 

The post जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी बोले…पीएम मोदी के आत्मविश्वास में कमी आ गयी है… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow