मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का झारखंड दौरा 11 अप्रैल से

Ranchi: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 11 अप्रैल को तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और चुनाव प्रक्रिया को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे. इस दिन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग की टीम मुख्य […]

Apr 10, 2025 - 17:31
 0  1
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का झारखंड दौरा 11 अप्रैल से

Ranchi: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 11 अप्रैल को तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और चुनाव प्रक्रिया को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.
इस दिन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग की टीम मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. इस बैठक में पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मतदान के दौरान वॉलंटियर्स के कार्यों और अनुभवों पर चर्चा की जाएगी.

इसे भी पढ़ें –मंत्री योगेंद्र महतो पत्नी के इलाज के लिए रिम्स पहुंचे, व्यवस्था की जमकर तारीफ की

स्थानीय वॉलंटियर्स के साथ संवाद

12 अप्रैल को रजरप्पा में आयोजित बैठक में स्थानीय वॉलंटियर्स मौजूद रहेंगे और चुनाव आयोग के अधिकारी उनके साथ बातचीत करेंगे. इससे आयोग को स्थानीय स्तर पर चुनाव प्रक्रिया को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.

13 अप्रैल को रांची के बुंडू दशम फॉल के पास एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें बेहतर कार्य करने वाले कुछ बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार भी मौजूद रहेंगे. 13 अप्रैल की शाम को चुनाव आयोग की टीम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें –128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री, 2028 LA में पुरुष-महिला वर्ग की 6-6 टीमें लेंगी हिस्सा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow