14 के बाद नये बंगले में होगी मंत्रियों की इंट्री, वेलकम के लिए तैयार

Ranchi :   राज्य के कैबिनेट मंत्रियों के वेलकम के लिए बंगला अब पूरी तरह से तैयार है. नए बंगले में मंत्रियों की इंट्री 14 जनवरी के बाद से शुरू हो जायेगी. स्मार्ट सिटी धुर्वा में मंत्रियों के लिए 11 बंगला बनाया गया है. इसका निर्माण वास्तु के हिसाब से किया गया है. बंगले में मंत्रियों […]

Jan 8, 2025 - 17:30
 0  1
14 के बाद नये बंगले में होगी मंत्रियों की इंट्री, वेलकम के लिए तैयार

Ranchi :   राज्य के कैबिनेट मंत्रियों के वेलकम के लिए बंगला अब पूरी तरह से तैयार है. नए बंगले में मंत्रियों की इंट्री 14 जनवरी के बाद से शुरू हो जायेगी. स्मार्ट सिटी धुर्वा में मंत्रियों के लिए 11 बंगला बनाया गया है. इसका निर्माण वास्तु के हिसाब से किया गया है. बंगले में मंत्रियों की तंदुरूस्ती का भी ख्याल रखा गया है. इसमें स्विमिंग पुल, जिम, प्ले जोन, बॉलीबॉल, बैडमिंटन कोर्ट भी बनाये गये हैं. पूरे एरिया को हरा-भरा बनाया गया है. इसमें क्लब हाउस की भी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.

जानें क्या है मंत्रियों के बंगले की खासियत

  1. – प्रत्येक डुप्लेक्स का बिल्टअप एरिया 7500 वर्गफीट है.
  2. – 2500 वर्गफीट की मीटिंग रूम है.
  3. – चारों ओर फोर लेन सड़को कनेक्टिवटी
  4. – मंत्रियों को प्रोजेक्ट भवन पहुंचने में दो से तीन मिनट का लगेगा समय
  5. – हर बंग्ले में सेंट्रलाइज एसी की व्यवस्था है.
  6. – हर बंग्ले में कुल पांच बेडरूम होंगे
  7. – डाइनिंग हॉल, ड्राइंग रूम के साथ मॉड्यूलर स्मार्ट किचन की व्यवस्था भी है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow