लातेहार : स्वर्णकार संघ के प्रतिनिधि एसपी से मिले, बढ़ते अपराध पर जताई चिंता

Latehar : स्वर्णकार संघ की बरवाडीह इकाई ने क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई है. इस मुद्दे पर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज के नेतृत्व में बुधवार को लातेहार के एसपी कुमार गौरव से मिला और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि जिले के बरवाडीह मुख्य बाजार […]

Jan 8, 2025 - 17:30
 0  2
लातेहार : स्वर्णकार संघ के प्रतिनिधि एसपी से मिले, बढ़ते अपराध पर जताई चिंता

Latehar : स्वर्णकार संघ की बरवाडीह इकाई ने क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई है. इस मुद्दे पर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज के नेतृत्व में बुधवार को लातेहार के एसपी कुमार गौरव से मिला और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि जिले के बरवाडीह मुख्य बाजार की दो ज्वेलरी दुकानों में एक माह पहले चोरी हुई थी. लेकिन पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. इससे व्यवसायियों व आम लोगों में आक्रोश है. पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं.

एसपी ने प्रतिनिधियों से कहा कि पुलिस चोरों की धर-पकड़ के लिए लगातार प्रयासरत है. चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्ती बढ़ाई जा रही है और इसकी मॉनिटरिंग के लिए प्रतिष्ठानों में क्यूआर कोड लगवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि डीसी से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही सोलर स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएंगी. पतिनिधिमंडल डीसी कार्यालय में भी मामले से संबंधित आवेदन दिया. प्रतिनिधिमंडल में व्यावसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद, पवन सोनी, पंकज सोनी, सुदामा सोनी, मनोज सोनी, विक्रम सोनी, मनीष सोनी, वीरेंद्र सोनी, प्रभु सोनी, देव सोनी अमित सोनी, गुड्डू सोनी, श्रवण सोनी,  सन्नी सोनी समेत अन्य सदस्य शामिल थे.

यह भी पढ़ें : 14 के बाद नये बंगले में होगी मंत्रियों की इंट्री, वेलकम के लिए तैयार

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow