सीपीएम का राज्य सम्मेलन नौ जनवरी से, तैयारी पूरी

Ranchi: सीपीएम का राज्य सम्मेलन नौ जनवरी से शुरू होगा. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. पार्टी के सचिव प्रफ्फुल लिंडा ने बताया कि रांची जिला कमिटी के वालंटियर शहर के कई इलाकों में झंडा-बैनर लगाने के साथ प्रतिनिधियों के ठहरने की व्यवस्था करने में लगे हैं. सम्मेलन के लिए नगड़ी, रातू, बुंडू सिल्ली और […]

Jan 8, 2025 - 17:30
 0  1
सीपीएम का राज्य सम्मेलन नौ जनवरी से, तैयारी पूरी

Ranchi: सीपीएम का राज्य सम्मेलन नौ जनवरी से शुरू होगा. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. पार्टी के सचिव प्रफ्फुल लिंडा ने बताया कि रांची जिला कमिटी के वालंटियर शहर के कई इलाकों में झंडा-बैनर लगाने के साथ प्रतिनिधियों के ठहरने की व्यवस्था करने में लगे हैं. सम्मेलन के लिए नगड़ी, रातू, बुंडू सिल्ली और शहर अंचल में आम लोगों से कोष संग्रह का काम जारी है. 9 जनवरी को सम्मेलन स्थल पर दोपहर 2 बजे पार्टी का लाल झंडा फहराए जाने और शहीदों को याद किए जाने के बाद सम्मेलन की शुरुआत होगी.

इसे भी पढ़ें –DGP अनुराग गुप्ता का अनोखा अंदाज, आनंद मेला में माउथ ऑर्गन बजाकर लोगों का खींचा ध्यान

नामकुम बाजार से निकाली जाएगी रैली

नामकुम बाजार से एक रंगारंग रैली निकाली जाएगी जो एटीसी परिसर जिसका नामकरण सीपीआई (एम) के दिवंगत महासचिव सीताराम येचुरी के नाम पर रखा गया है. खुले अधिवेशन को पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात, डॉ. राम चन्द्र डोम के अलावा राज्य सचिव प्रकाश विप्लव और सम्मेलन के लिए गठित स्वागत समिति के चेयरमैन प्रसिद्ध साहित्यकार और भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी रणेन्द्र संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें –लैंड स्कैम : विष्णु अग्रवाल की डिस्चार्ज पिटीशन पर ED कोर्ट में सुनवाई पूरी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow