मुहर्रम  : डीजीपी ने की बैठक, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई का निर्देश

 Ranchi :  मोहर्रम को लेकर डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सोमवार को समीक्षा बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक किया में जिले के एसएसपी, एसपी, रेंज के डीआईजी और जोनल आईजी शामिल हुए. डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखें और अफवाह फैलाने वाले […]

Jul 15, 2024 - 17:30
 0  3
 मुहर्रम  : डीजीपी ने की बैठक, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई का निर्देश

 Ranchi :  मोहर्रम को लेकर डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सोमवार को समीक्षा बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक किया में जिले के एसएसपी, एसपी, रेंज के डीआईजी और जोनल आईजी शामिल हुए. डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखें और अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई करें. इसके अलावा राज्य के सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती पर चर्चा की गयी.

पुलिस कर्मियों को बॉडी प्रोट्रेक्टर , दंगा नियंत्रण उपकरण लेकर चलने का निर्देश

वैसे जिलों में जहां पूर्व में सांप्रदायिक घटनाएं घटित हुई हैं, उन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश डीजीपी ने दिया. डीजीपी ने कहा की मुहर्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य के अलग-अलग जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की जा रही है. जुलूस के दौरान सभी पुलिस कर्मियों को बॉडी प्रोट्रेक्टर समेत अन्य दंगा नियंत्रण उपकरण साथ में लेकर चलने के निर्देश दिये गये हैं.

 सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश

डीजीपी ने सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी का निर्देश दिया है, ताकि आसामाजिक तत्व अफवाह ना फैला सकें. कहा कि किसी भी तरह की अफवाह फैले तो तत्काल उसका सत्यापन करते हुए अग्रतर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. सभी थानों में स्थानीय शांति समिति की बैठकें आयोजित कर कोई भी फर्जी या भ्रामक खबर की सूचना मिलने पर उसकी तत्काल सूचना जिला प्रशासन या अपने नजदीकी पुलिस थाना में दें, ताकि इस पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

संवेदनशील इलाकों में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और ड्रोन से निगरानी रखने पर जोर  

थानों में होने वाली शांति समिति की बैठकों में पिछले वर्षों के वैसे चिन्हित स्थानों जहां साम्प्रदायिक घटना घटित हुई हो, वहां अतिरिक्त सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया.  उन्होंने सभी जिलों में पूर्व से लंबित काण्डों का त्वरित निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. संवेदनशील इलाकों में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी और ड्रोन से निगरानी रखने पर जोर दिया. मुहर्रम जुलूस पूर्व से तय रूट पर ही निकालने का दिशा-निर्देश एवं रूट में पड़ने वाले धार्मिक स्थल, चौक-चौराहा पर निगरानी रखने का दिशा-निर्देश और जुलूस रूट का आपसी समन्यवय से भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया.

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow