मोदी को हटाने तक मैं जिंदा रहूंगा…बयान पर खड़गे-अमित शाह के बीच जुबानी जंग, पवन खेड़ा भी कूदे…   

 NewDelhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिये गये एक बयान पर राजनीति तेज हो गयी है. खड़गे ने कहा था, जब तक मोदी को नहीं हटायेंगे, तब तक मैं जिंदा रहूंगा. इस बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताई तो खड़गे खुद और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा […] The post  मोदी को हटाने तक मैं जिंदा रहूंगा…बयान पर खड़गे-अमित शाह के बीच जुबानी जंग, पवन खेड़ा भी कूदे…    appeared first on lagatar.in.

Oct 1, 2024 - 05:30
 0  1
 मोदी को हटाने तक मैं जिंदा रहूंगा…बयान पर खड़गे-अमित शाह के बीच जुबानी जंग, पवन खेड़ा भी कूदे…   

 NewDelhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिये गये एक बयान पर राजनीति तेज हो गयी है. खड़गे ने कहा था, जब तक मोदी को नहीं हटायेंगे, तब तक मैं जिंदा रहूंगा. इस बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताई तो खड़गे खुद और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आंकड़ों के साथ पलटवार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिये बयान को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटिया और शर्मनाक बताया है. अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, कल (29 सितंबर) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी ज्यादा घटिया और शर्मनाक बात कही.

कांग्रेस के लोगों में पीएम मोदी के प्रति कितनी नफरत है

उन्होंने अपनी कटुता का परिचय देते हुए बेवजह पीएम मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य मामले में घसीटा और कहा कि वे पीएम मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे. शाह ने आगे कहा कि इससे पता चलता है कि इन कांग्रेस के लोगों में पीएम मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है कि वे हर समय उनके बारे में सोचते रहते हैं. जहां तक खड़गे के स्वास्थ्य की बात है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु और स्वस्थ रहें. वे अनेक वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण होते देखें.

कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना करवाने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक अखबार की रिपोर्ट को साझा करके अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को मणिपुर, सेंसस और जातिगत जनगणना जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. आपकी सरकार का ही सर्वे कहता है कि शहरी सीवरों, सेप्टिक टैंकों की सफाई करने वाले 92 फीसदी कर्मचारी एससी, एसटी, ओबीसी वर्गों से आते हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, भाजपा जातिगत जनगणना के विरोध में इसलिए है क्योंकि तब पता चल जायेगा कि एससी, एसटी, ओबीसी, ई़डब्ल्यूएस व सभी वर्ग कौन-कौन से कार्यों से अपना जीवन-यापन कर रहें हैं. उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति क्या है? उनको किस तरह की सरकारी योजनाओं का लक्षित लाभ मिलना चाहिए. कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना करवाने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है. हम ये करवाकर ही रहेंगे.

45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदी की देन है

इससे पहले खड़गे 29 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई. खड़गे ने कहा, मैं 83 साल का हूं, लेकिन तब तक जिंदा रहूंगा जब तक हम मोदी को हटा नहीं देते हैं. इसके बाद उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया. खड़गे ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर आकर युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं. असलियत ये है कि पिछले 10 सालों में पूरे देश के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया है. जिसके लिए वह खुद जिम्मेदार हैं. अभी बेरोज़गारी के आंकड़े आए हैं. 45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदी की देन है.

इनसे हम देश को आजाद करायेंगे : पवन खेड़ा

खड़गे के बयान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पोस्ट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार किया है. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के बयान का समर्थन किया है. पवन खेड़ा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, खड़गे के बयान ने राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया है. उनके बयान में क्या गलत है. हम लोगों को उनसे इतनी बड़ी प्रेरणा मिली है. हम लोग फिर से आजादी का आंदोलन चला रहे हैं. इनसे हम देश को आजाद करायेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा है कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल शीतकालीन सत्र में लेकर आएंगे. पवन खेड़ा ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि जब 303 सीट थी, तब लाये नहीं अब लाये हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि राहुल गांधी दो से तीन दिनों के लिए पर्यटन पर आये हैं. वह खुद आरक्षण के खिलाफ है. नायब सैनी के इस बयान पर पलटवार करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि वह खुद पर्ची वाले मुख्यमंत्री हैं.

The post  मोदी को हटाने तक मैं जिंदा रहूंगा…बयान पर खड़गे-अमित शाह के बीच जुबानी जंग, पवन खेड़ा भी कूदे…    appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow