मोदी मंत्रिमंडल के संभावित चेहरे, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव, अन्नपूर्णा देवी…सहित कई नामों की चर्चा
New Delhi : नरेंद्र मोदी आज रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह शाम को 7 बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति भवन में शुरू होगा. नरेंद्र मोदी के साथ मोदी 3.0 कैबिनेट के कई मंत्री भी अपने पद की शपथ लेंगे. खबरों के अनुसार आज सुबह लगभग 40 सांसदों […]
New Delhi : नरेंद्र मोदी आज रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह शाम को 7 बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति भवन में शुरू होगा. नरेंद्र मोदी के साथ मोदी 3.0 कैबिनेट के कई मंत्री भी अपने पद की शपथ लेंगे. खबरों के अनुसार आज सुबह लगभग 40 सांसदों के पास शपथ लेने संबंधी कॉल आये हैं.
VIDEO | Modi 3.0 Swearing-in Ceremony: “Let me just crossover this celebration, then I will talk. The celebration has to go on. It is a people’s celebration. There cannot be hindrance or variation of thoughts,” says Suresh Gopi (@TheSureshGopi), the actor-turned-politician who… pic.twitter.com/UkHtjQkbaM
— Press Trust of India (@PTI_News) June 9, 2024
गिरिराज सिंह, किरेन रिजुजु, राव इंद्रजीत सिंह, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी के नाम भी शामिल
सूत्रों के अनुसार जिन भाजपा सांसदों के पास फोन आये हैं, उनमें नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव, मनोहर लाल खट्टर, एस जयशंकर नित्यानन्द राय, मनसुख मांडविया, निर्मला सीतारमण, प्रह्लाद जोशी, शिवराज सिंह चौहान, बीएल वर्मा, शोभा करंदलाजे, रवनीत बिट्टू, अन्नपूर्णा देवी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, अमित शाह, अर्जुन राम मेघवाल, रक्षा खड़से, जितेंद्र सिंह, बंडी संजय कुमार, गिरिराज सिंह, किरेन रिजुजु, राव इंद्रजीत सिंह, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी के नाम शामिल हैं.
इनके अलावा सहयोगी दलों के चिराग पासवान, जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल, जीतनराम मांझी, एचडी कुमार स्वामी, राम मोहन नायडू, ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, राम मोहन नायडू, पी चंद्रशेखर, प्रताप राव जाधव, कुमार स्वामी के नाम भी सामने आये हैं.
What's Your Reaction?