मोदी सरकार ने गंगा सफाई के नाम पर मां गंगा से सिर्फ धोखा किया है : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, गंगा जीवनदायनी है. भारत की संस्कृति और उसकी आध्यात्मिक धरोहर है, पर मोदी सरकार ने गंगा सफ़ाई के नाम पर मां गंगा से केवल धोखा ही किया है. NewDelhi : मोदी जी ने कहा था कि उनको मां गंगा ने बुलाया है. पर सच ये है कि उन्होंने गंगा सफ़ाई की […]

Mar 6, 2025 - 17:30
 0  1
मोदी सरकार ने गंगा सफाई के नाम पर मां गंगा से सिर्फ धोखा किया है : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, गंगा जीवनदायनी है. भारत की संस्कृति और उसकी आध्यात्मिक धरोहर है, पर मोदी सरकार ने गंगा सफ़ाई के नाम पर मां गंगा से केवल धोखा ही किया है.

NewDelhi : मोदी जी ने कहा था कि उनको मां गंगा ने बुलाया है. पर सच ये है कि उन्होंने गंगा सफ़ाई की अपनी गारंटी को भुलाया है. लगभग 11 वर्ष पहले, 2014 में, नमामि गंगे योजना लांच की गयी थी. यह कहते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला. खड़गे ने कहा, नमामि गंगे योजना में मार्च 2026 तक 42,500 करोड़ का फंड इस्तेमाल किया जाना था, पर संसद में दिये गये प्रश्नों के जवाब से पता चलता है कि दिसंबर 2024 तक केवल 19,271 करोड़ रुपये ख़र्च हुए हैं. यानि मोदी सरकार ने नमामि गंगे योजना के 55% फंड ख़र्च ही नहीं किये हैं. मां गंगा के प्रति इतनी उदासीनता क्यों?

मुझे  ऐसा लगा कि मां गंगा ने अब मुझे गोद ले लिया है :  पीएम मोदी 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, गंगा जीवनदायनी है. भारत की संस्कृति और उसकी आध्यात्मिक धरोहर है, पर मोदी सरकार ने गंगा सफ़ाई के नाम पर मां गंगा से केवल धोखा ही किया है. बता दें कि आज गुरुवार को पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे. वहां कहा कि मेरा मानना है कि यह मां गंगा की कृपा थी कि मैं काशी पहुंचा और अब सांसद के तौर पर काशी की सेवा कर रहा हूं. इसीलिए मैंने काशी में कहा था, मुझे मां गंगा ने बुलाया है.कुछ महीने पहले मुझे भी ऐसा लगा कि मां गंगा ने अब मुझे गोद ले लिया है.

2015 में मोदी जी ने NRI साथियों से Clean Ganga Fund में योगदान देने का आग्रह किया 

पीएम मोदी की इसी बात पर आज मल्लिकार्जुन खड़गे उन पर हमलावर हो गये. एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 2015 में मोदी जी ने हमारे NRI साथियों से Clean Ganga Fund में योगदान देने का आग्रह किया था. मार्च 2024 तक इस फंड में 876 करोड़ रुपये दान दिये गये, पर इसका 56.7% अब तक इस्तेमाल नहीं हुआ है. इस फंड का 53फीसदी सरकारी उपक्रमों से दान लिया गया है.

नमामि गंगे के 38 फीसदी प्रोजेक्ट्स अभी लंबित हैं

खड़गे ने कहा कि नवंबर 2024 का राज्य सभा में दिया गया उत्तर बताता है कि नमामि गंगे के 38फीसदी प्रोजेक्ट्स अभी लंबित हैं. Sewage Treatment Plants (STPs) बनाने के लिए कुल आवंटित फंड का 82फीसदी ख़र्च किया जाना था पर 39 फीसदी STPs अभी भी पूरे नहीं हुए हैं. कहा कि जो पूरे हुए हैं वो भी चालू नहीं हैं.खड़गे ने कहा, उत्तर प्रदेश के 75फीसदी नाले, जिन्हें STPs में जाना था, उसका प्रदूषित पानी सीधे गंगा जी में जा रहा है. इनमें 3513.16 MLD सीवेज डाला जा रहा है. आरोप लगाया कि 97फीसदी STPs में नियमों का पालन नहीं किया गया है.

National Green Tribunal ने वाराणसी में गंगा की सफाई  में प्रशासन की विफलता पर नाराजगी जताई थी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने याद दिलाया कि नवंबर 2024 में National Green Tribunal ने मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा की सफाई बनाए रखने में प्रशासन की विफलता पर नाराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगाई थी. ट्रिब्यूनल ने यहां तक सुझाव दिया था कि नदी के किनारे एक बोर्ड लगाया जाये, जिसमें लिखा हो कि शहर में गंगा का पानी नहाने के लिए सुरक्षित नहीं है.

 मई और जून 2024 के बीच गंगा में Plastic Pollution में 25फीसदी की वृद्धि हुई

एक शोध के अनुसार Solid Waste बढ़ने के कारण गंगा जल में पारदर्शिता घटकर मात्र 5फीसदी रह गयी है, जो गंभीर प्रदूषण का संकेत है. मई और जून 2024 के बीच गंगा में Plastic Pollution में 25फीसदी की वृद्धि हुई, जिससे प्रदूषण का संकट और भी बढ़ गया.  खड़गे ने आरोप लगाया कि गंगा ग्राम के नाम पर मोदी सरकार ने केवल शौचालयों का निर्माण कराया है. कहा कि पांच राज्यों में गंगा किनारे 1,34,106 hectares का Afforestation करना था, जिसकी लागत 2,294 करोड़ रुपये थी, लेकिन 2022 तक 78फीसदी Afforestation नहीं हुआ और 85फीसदी फंड का इस्तेमाल नहीं हुआ. RTI से यह ख़ुलासा हुआ है.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow