मुंबई पहुंचे राहुल गांधी, धारावी की जनता से करेंगे मुलाकात, 7 मार्च को गुजरात जायेंगे
Mumbai : लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पहुंचे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस क्रम में राहुल गांधी धारावी जाकर वहां के लोगों से मिलेंगे. जान लें कि धारावी पुनर्विकास परियोजना मुंबई की सबसे बड़ी हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर […]

Mumbai : लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पहुंचे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस क्रम में राहुल गांधी धारावी जाकर वहां के लोगों से मिलेंगे. जान लें कि धारावी पुनर्विकास परियोजना मुंबई की सबसे बड़ी हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में से एक है. यह लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करेगी.
#WATCH | Maharashtra: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi arrives in Mumbai.
He is likely to visit Dharavi and meet the people there. pic.twitter.com/T1hRu1GLzZ
— ANI (@ANI) March 6, 2025
गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (GPCC) के नेताओं के साथ बैठक करेंगे
बताया गया है कि राहुल गांधी धारावी में स्थानीय कामगारों और निवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं और चिंताओं को समझने का प्रयास करेंगे. सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी रात में बीकेसी स्थित ट्राइडेंट होटल में ठहरेंगे. इसके बाद 7 मार्च की सुबह वे इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. वहां वे गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (GPCC) के नेताओं के साथ कई अहम बैठकों में शामिल होंगे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






