मौनी अमावस्या : शंकराचार्य सहित 13 अखाड़ों के साधुओं ने अमृत स्नान किया…पुष्प वर्षा की गयी

 Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद स्थिति शांत होने के बाद अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू हो गया. अमृत स्नान शुरू होने के पर सभी 13 अखाड़ों के साधुओं ने बारी-बारी से मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान किया. सबसे  पहले तीन   शंकराचार्यों ने अमृत स्नान  किया. साधु संतों पर  हेलीकॉप्टर से  पुष्प […]

Jan 30, 2025 - 05:30
 0  2
मौनी अमावस्या :  शंकराचार्य सहित 13 अखाड़ों के साधुओं ने अमृत  स्नान किया…पुष्प वर्षा की गयी

 Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद स्थिति शांत होने के बाद अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू हो गया. अमृत स्नान शुरू होने के पर सभी 13 अखाड़ों के साधुओं ने बारी-बारी से मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान किया. सबसे  पहले तीन   शंकराचार्यों ने अमृत स्नान  किया. साधु संतों पर  हेलीकॉप्टर से  पुष्प वर्षा की गयी.आज जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज रथ पर निकले. नागा साधु तलवारें लहराते हुए चल रहे थे.  सभी जयकारे लगाते हुए संगम घाट पहुंचे. निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि महाराज ने संगम में डुबकी लगाई.

 

महाकुंभ की शुरुआत से लेकर अब तक 25 करोड़ लोग स्नान कर चुके  

जूना अखाड़ा, निर्वाणी आह्वान, पंच दशनाम, पंचायती महानिर्वाण और अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अखाड़ा अमृत स्नान करने वालों में शामिल था. . मौनी अमावस्या के अवसर पर आज महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचे. आज दोपहर 2 बजे तक 5.04 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके थे. खबर है कि 13 जनवरी को महाकुंभ की शुरुआत से लेकर अब तक लगभग 25 करोड़ महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं.

हालात काबू में, इसलिए अमृत स्नान का फैसला :  अवधेशानंद गिरि

जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि हमारी वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. इसलिए हमने अपना स्नान स्थगित कर दिया था, हालांकि अब हालात नियंत्रण में है, इसलिए हम स्नान करने आये हैं. सभी अखाड़े एक साथ स्नान करेंगे. उन्होंने संदेश दिया कि भारत एकजुट रहे. कहा कि हमें जातियों के आधार पर नहीं बंटना चाहिए, हम हिंदू हैं, हम सनातनी हैं.
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow