यूपी : अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से ठोका, 10 लोगों की मौत, 3 घायल
Mirzapur : यूपी के मिर्जापुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां कछवा थाना क्षेत्र के मिर्जामुराद कछवा बॉर्डर जीटी रोड पर अनियंत्रित ट्रक ने एक ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. […] The post यूपी : अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से ठोका, 10 लोगों की मौत, 3 घायल appeared first on lagatar.in.
Mirzapur : यूपी के मिर्जापुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां कछवा थाना क्षेत्र के मिर्जामुराद कछवा बॉर्डर जीटी रोड पर अनियंत्रित ट्रक ने एक ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर (बीएचयू) वाराणसी भेजा.
UP: Abhinandan, Superintendent of Police in Mirzapur, says, "An accident occurred around 1 AM tonight at the Kachhwa border on GT Road, where a tractor carrying 13 people, traveling from Janpath Bhadohi towards Varanasi, was hit from behind by an uncontrolled truck. Upon… pic.twitter.com/5Z6KKWebn3
— IANS (@ians_india) October 4, 2024
बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा घायलों का इलाज
मिर्जापुर एसपी अभिनंदन ने बताया कि देर रात हमें सूचना मिली कि एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी है. ट्रैक्टर पर सवार 13 लोग भदोही से वाराणसी की ओर जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग घायल हो गये. घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है. बताया कि इस मामले में कछवां थाने में एफआईआर दर्ज की है. मृतकों की पहचान भानु प्रताप (25 वर्ष), विकास कुमार (20 वर्ष), अनिल कुमार (35 वर्ष), सूरज कुमार (22 वर्ष), सनोहर (25 वर्ष), राकेश कुमार (25 वर्ष), प्रेम कुमार (40 वर्ष), राहुल कुमार उर्फ टिल्लू (26 वर्ष), नितिन कुमार (22 वर्ष) और रोशन कुमार (17 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं घायलों में आकाश कुमार (18 वर्ष), जमुनी (26 वर्ष) और अजय सरोज (50 वर्ष) शामिल हैं.
सीएम योगी ने दो -दो लाख सहायता राशि देने का किया ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर दुख जताया है. साथ ही मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया है. उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनके समुचित उपचार की व्यवस्था करने को कहा है. कहा कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. सीएम ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को दो -दो लाख की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने को कहा है.
The post यूपी : अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से ठोका, 10 लोगों की मौत, 3 घायल appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?