यूपी : ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

UttarPradesh :   उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा हो गया है.  यहां सिकंदराबाद के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी. मकान में अन्य लोग भी रह रहे थे, जो घायल हुए हैं. हादसे में जान गंवाने वालों में रियाजुद्दीन (58), पत्नी […] The post यूपी : ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत appeared first on lagatar.in.

Oct 22, 2024 - 17:30
 0  2
यूपी :  ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

UttarPradesh :   उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा हो गया है.  यहां सिकंदराबाद के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी. मकान में अन्य लोग भी रह रहे थे, जो घायल हुए हैं. हादसे में जान गंवाने वालों में रियाजुद्दीन (58), पत्नी रुखसाना (45), बड़ा बेटा आस मोहम्मद (26), छोटा बेटा सलमान (11), बहू तमन्ना (24) और उसकी बेटी हिफजा (3) शामिल है. बताया जा रहा है कि तमन्ना नौ महीने की गर्भवती थी.  हादसे में सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है. सभी शवों को आज मंगलवार शाम को सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा.

घटना के वक्त घर पर मौजूद थे 19 लोग

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रियाजुद्दीन की पत्नी रुखसाना  की तबियत खराब चल रही थी. सोमवार रात को ही उनको अस्पताल से घर लाया गया था. सांस लेने में दिक्कत होने के कारण ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया था, जो अचानक ब्लास्ट हो गया. हादसे के वक्त मकान में कुल 19 लोग मौजूद थे. धमाका इतना तेज था कि पूरा दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग सहम गये, वो अपने घरों से बाहर निकलकर फौरन घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद  लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस-प्रशासन को दी. सूचना पाकर मौके पर एसपी सिटी, एसडीएम, सीओ और दमकल विभाग पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू किया.

 

The post यूपी : ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow