रांची: 15 साल बाद दखल दिहानी के तहत मिली जमीन

Ranchi: हेहल अंचल स्थित हेसल जतरा स्थल के समीप अंचल अधिकारी और सुखदेव थाना के पुलिस कर्मियों द्वारा बुधवार को आदिवासी रैयत को दखल दिहानी दिलाया गया. मालूम हो कि खतियानी रैयत अनिल उरांव, पिता छेदी उरांव के 6 कट्ठा जमीन को अवैध तरीके से 15 साल से देवेन्द्र सिंह उर्फ मुखिया ने कब्जा कर […]

Jan 16, 2025 - 05:30
 0  4
रांची: 15 साल बाद दखल दिहानी के तहत मिली जमीन

Ranchi: हेहल अंचल स्थित हेसल जतरा स्थल के समीप अंचल अधिकारी और सुखदेव थाना के पुलिस कर्मियों द्वारा बुधवार को आदिवासी रैयत को दखल दिहानी दिलाया गया. मालूम हो कि खतियानी रैयत अनिल उरांव, पिता छेदी उरांव के 6 कट्ठा जमीन को अवैध तरीके से 15 साल से देवेन्द्र सिंह उर्फ मुखिया ने कब्जा कर रखा था. इस पर घर भी बनाकर रह रहा था. ‌लेकिन जमीन मालिक एसआर वाद संख्या 17आर1522-23 और एसएआर रिविजन वाद संख्या 24/23 केस चल रहा था. जो 14-15 सालों तक लगातार चलता रहा. रैयत के पक्ष में फैसला आने के बाद अंचल और थाना ने खतियानी जमीन को रैयत को दखल दिहानी दिलाया.

इस दौरान पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि अपना ही राज्य में आदिवासियों को जमीन की बचाने के लिए लड़ना पड़ रहा है. रांची पांचवी अनुसूची क्षेत्र में आता है. इसके बावजूद यहां की जमीन अवैध तरीके से खरीदी बेची जा रही है. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महानगर अध्यक्ष पवन तिर्की ने कहा कि रांची में अवैध तरीके से जमीन लूटी जा रही है. सफेद हुक्मनामा में गलत तरीके से भोले भाले आदिवासियों की सैकड़ों जमीन को लूट ली गई है. जब रैयत अंचल और थाना शिकायत दर्ज कराने पहुंचते हैं तब शिकायत को भी नजरअंदाज कर दिया जाता है. आदिवासी संगठनों के एकजुटता और संघर्ष के कारण आज गरीब आदिवासी परिवार को कोर्ट कचहरी के माध्यम से दखल दिहानी दिलाई गई. मौके पर केंद्रीय सरना समिति के कोषाध्यक्ष संदीप तिर्की, राहुल तिर्की, स्मीथ तिर्की, नवीन तिर्की, शनि मिंज, सुमित तिर्की, तेतरी उरांव, रामू उरांव, पंचू उरांव, आकाश तिर्की, निरंजन तिर्की व अनजान उरांव समेत अन्य शामिल थे.

इसे भी पढ़ें –दिल्ली विस चुनाव : केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने नयी दिल्ली सीट से नामांकन भरा…आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow