रांची : SBI ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली
Ranchi : भारतीय स्टेट बैंक, रांची ने मतदाताओं को जागरूक करने उद्देश्य से आज मंगलवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली. उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. प्रशासनिक कार्यालय से रैली शुरू हुई, जो कचहरी चौक, अटल वेंडर मार्केट, शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक गयी. […]
Ranchi : भारतीय स्टेट बैंक, रांची ने मतदाताओं को जागरूक करने उद्देश्य से आज मंगलवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली. उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. प्रशासनिक कार्यालय से रैली शुरू हुई, जो कचहरी चौक, अटल वेंडर मार्केट, शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक गयी. इस दौरान एसबीआई के कर्मियों ने लोगों को पंपलेट बांटे और लोकतंत्र के महापर्व को लेकर जागरूक किया. रैली के दौरान देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा, चुनाव का पर्व देश का गौरव जैसे नारे लगाये गये. एसबीआई के कर्मियों ने लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर आकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
जिला प्रशासन के प्रचार वाहन से भी किया गया जागरूक
मतदाता जागरुकता रैली में जिला प्रशासन का एक प्रचार वाहन भी जागरूक करने के लिए इस्तेमाल किया गया. जागरुकता रैली में उप महाप्रबंधक आलोक रंजन, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रमोद कुमार, सहायक महाप्रबंधक विश्वजीत कुमार सिन्हा, गायत्री शर्मा, मनोज कुमार प्रसाद, दीपक वर्णवाल, मुख्य प्रबंधक स्मृति, अहमद अली खान, सुशांत के अलावा स्टेट बैंक अधिकारी संघ के राजन कुजूर व अखिलेश कुमार, स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के गौतम घोष व सोहन पासवान और संपर्क अधिकारी कुमार राहुल सहित कई कर्मियों ने भाग लिया.
What's Your Reaction?