रांची : उमस भरी गर्मी के बीच पावर कट का सिलसिला जारी
Ranchi : आज शुक्रवार को भी उमस भरी गर्मी के बीच रांची में बिजली आने जाने का सिलसिला जारी रहा. हालांकि वीआईपी क्षेत्रों में शुक्रवार को निर्बाध बिजली आपूर्ति हुई. परंतु आम लोगों के लिए दिनभर बिजली आने-जाने का सिलसिला बना रहा. यह समस्या लोकल फॉल्ट के कारण हुई. जबकि न्यू कैपिटल डिविजन अंतर्गत राजभवन […]
Ranchi : आज शुक्रवार को भी उमस भरी गर्मी के बीच रांची में बिजली आने जाने का सिलसिला जारी रहा. हालांकि वीआईपी क्षेत्रों में शुक्रवार को निर्बाध बिजली आपूर्ति हुई. परंतु आम लोगों के लिए दिनभर बिजली आने-जाने का सिलसिला बना रहा. यह समस्या लोकल फॉल्ट के कारण हुई. जबकि न्यू कैपिटल डिविजन अंतर्गत राजभवन सब स्टेशन अंतर्गत आने वाले पंडिल दीनदयाल उपाध्याय नगर, राजभवन, सीएम हाउस सहित अन्य मंत्रियों के आवास के इलाके में दिनभर में एक बार भी लोकल फॉल्ट तक की समस्या नहीं आयी. अन्य इलाकों में देर शाम तक 10 से 15 मिनट के अंतराल में बिजली आने जाने का सिलसिला बना रहा.
कोकर डिविजन में ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया
कई मोहल्लों में दिन के समय करीब एक से डेढ़ घंटे बिजली नहीं रही. लोग बिना बिजली गर्मी से परेशान रहे. सबसे ज्यादा परेशानी कोकर डिविजन में आयी.. यहां ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया, जिसके कारण कुछ देर के अंतराल में लगातार बिजली की आंख मिचौनी की समस्या बनी रही. कोकर के कई इलाकों में सुबह के समय में लो वोल्टेज की भी शिकायत दर्ज की गयी. इससे लोगों को घरेलू मोटर पंप से पानी संग्रह करने की समस्या आयी. इस कारण लोगों को जल संकट से भी जूझना पड़ा. लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई. शाम में लगातार बिजली के आने जाने के कारण छात्रों की पढ़ाई भी बाधित रही.
wpse_comments_template]
What's Your Reaction?