रांची: उर्दू शिक्षक संघ ने रामदास सोरेन को शिक्षा मंत्री बनाये जाने पर दी बधाई

Ranchi: झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी की बैठक रा उर्दू बालिका मध्य विद्यालय, हल्दीपोखर में मंगलवार को हुई. संघ के र्केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने कहा कि रामदास सोरेन को स्कूली शिक्षा एव साक्षरता विभाग का मंत्री बनाया जाना सरकार का बेहतर कदम साबित होगा. कहा कि सोरेन एक मृदुभाषी व्यक्ति […]

Dec 11, 2024 - 05:30
 0  1
रांची: उर्दू शिक्षक संघ ने रामदास सोरेन को शिक्षा मंत्री बनाये जाने पर दी बधाई

Ranchi: झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी की बैठक रा उर्दू बालिका मध्य विद्यालय, हल्दीपोखर में मंगलवार को हुई. संघ के र्केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने कहा कि रामदास सोरेन को स्कूली शिक्षा एव साक्षरता विभाग का मंत्री बनाया जाना सरकार का बेहतर कदम साबित होगा. कहा कि सोरेन एक मृदुभाषी व्यक्ति होने के साथ झारखंड आंदोलन के अनुभवी व्यक्ति हैं. जिनके अनुभव का सकारात्मक परिणाम शिक्षा विभाग में देखने को मिलेगा.

बंद किये गए विद्यालयों को मंत्री द्वारा पुन: खोले जाने के निर्णय का स्वागत

मंत्री रामदास सोरेन के हालिया दिये गये साक्षात्कार में विभिन्न मुद्दों पर त्वरित रूप से संज्ञान में लेते हुए ठोस पहल किये जाने का स्वागत किया गया. पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के कार्यकाल में बंद किये गए विद्यालयों को मंत्री रामदास सोरेन द्वारा पुन: खोले जाने के निर्णय का स्वागत किया गया, क्योंकि छात्र हित में इसका बेहतर परिणाम सामने आयेगा, साथ ही बच्चों को उनके आवास के निकट ही पठन पाठन की सुविधा मिलने के साथ साथ शत प्रतिशत बच्चे विधालय से जुड़ सकेंगे.

शिक्षा मंत्री से अपेक्षा शिक्षा एवं शिक्षक हित में ठोस कदम उठायेंगे

क्षेत्रीय भाषा अथवा अपनी मातृभाषा में पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की पहल से आरटीई 2009 का अनुपालन करने की दिशा में ठोस कदम साबित होगा क्योंकि इससे प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाई सुनिश्चित हो सकेगा, इसके साथ ही झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से अपेक्षा रखती है कि जल्द ही वे शिक्षा एवं शिक्षक हित में ठोस कदम उठायेंगे और तमाम लंबित मामलों पर उचित निर्णय लेंगे. पूर्वी सिंहभूम में भी कई उर्दू विद्यालयों को सामान्य विद्यालयों में 2016 में ही मर्ज़ कर दिया गया था जिससे विशेषकर छात्राओं के पठन-पाठन में प्रतिकूल असर पड़ा तथा छात्र – छात्राओं की पढ़ाई बाधित हुई. झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ ने इस संबंध में पूर्ण बहुमत प्राप्त राज्य सरकार से मांग की है राज्य के बंद अथवा मर्ज़ किये गए विद्यालयों को पुन: छात्र हित में खुलवाया जाय. उक्त जिला स्तरीय बैठक में संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद, उपाध्यक्ष साबिर अहमद, पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष मो शहाबुद्दीन अंसारी, पूर्व ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष खतीबुज़्ज़मा, समाज सेवी जिकरुल होदा, मो जमाल, ज़ुबैर अहमद, नुरूज़्ज़मा, असगर अली, अबुल हयात, शिक्षक जावेद इकबाल, सैयद शमीम अख्तर, मो एहतेशाम, वसीम राजा, खालिद परवेज़, नसीम अख्तर, फरहा नाज़, इस्मत आरा, सुकुमान गोप, प्रकाश गोप आदि शामिल थे.

इसे भी पढ़ें – संसद का शीतकालीन सत्र : आज फिर अडानी-सोरोस मुद्दे पर हंगामा, लोकसभा- राज्यसभा स्थगित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow